लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मदरसों में आज ज़ोर शोर से विश्व योग दिवस मनाया गया। लखनऊ के चौक क्षेत्र स्थित जामिया अरबिया मखजानुल उलूम में योग दिवस मनाया गया। मदरसा परिषद के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह और मदरसा प्रबंधन ने भी मदरसों के छात्रों के साथ योग किया।

जामिया अरबिया मखजानुल उलूम मदरसे के प्रबंधक मौलाना कारी इम्तियाज़ ने प्रदेश के सभी मदरसों से योग करने की अपील करते हुए कहा कि इस्लाम में भी व्यायाम का ज़िक्र है और पैगंबर साहब भी वर्जिश किया करते थे। इसलिए सभी को इसे करना चाहिए और इसे मज़हब से बिलकुल नहीं जोड़ना चाहिए।

बता दें कि मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने प्रदेश के सभी मदरसों में योग दिवस मनाने के लिए आदेश जारी किया था।
