उत्तर प्रदेश
न्यूज इंडिया के नेशनल हेड चंद्रसेन वर्मा को मिल्ली फाउंडेशन ने किया सम्मानित
लखनऊ। ‘सांप्रदायिक सौहार्द वक्त की जरूरत’ विषय पर मिल्ली फाउंडेशन द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय मसीह समाज के फाउंडर आचार्य विकास मसीह शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध बार हाईकोर्ट के प्रेसिडेंट आर के चौधरी ने की।
देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए यह सेमिनार हुआ। सेमिनार में कार्यक्रम के संयोजक सलाउद्दीन शिबू ने कहा के वर्तमान परिदृश्य में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना वक्त की जरूरत है और इसीलिए इस सेमिनार का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक समरसता एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए पत्रकारों समाजसेवियों और नागरिकों का अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय चैनल न्यूज़ इंडिया के नेशनल हेड डॉ चंद्रसेन वर्मा को भी समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया। डा. चंद्रसेन वर्मा की ओर से न्यूज इंडिया के एसोसिएट एडिटर शेखर आनंद त्रिवेदी ने इस सम्मान को स्वीकार किया।
कार्यक्रम में शाकिर हाशमी वरिष्ठ पत्रकार, हसीब खान समाजसेवी, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह, पत्रकार अमन अब्बास मुख्य वक्ताओं के रूप में शामिल हुए। सेमिनार में सोशल एक्टिविस्ट और तमाम संस्थाओं के लोगों को भी सम्मानित किया गया।
IANS News
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। सीएम योगी के दिव्य भव्य महाकुंभ की योजना के मुताबिक महाकुंभ नगरी ने संगम तट पर आकार लेना शुरू कर दिया है। महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और साधु-संन्यासियों के रहने और स्नान के लिए घाटों, अस्थाई सड़कों व टेंट सिटी का निर्माण शुरू हो गया है। प्रयागराज मेला प्रधिकरण ने योजना के मुताबिक पूरे मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा हैं। सेक्टर और कार्य के मुताबिक सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने – अपने सेक्टर में भूमि अधिग्रहण से लेकर प्रशासन व्यवस्था के लिए जिम्मेदार रहेंगे। महाकुंभ के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट आम जनता और प्रशासन के बीच कड़ी का कार्य करेंगे।
विभागीय समन्वय का करेंगे कार्य
महाकुंभ 2025 में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने और लगभग 1 लाख से अधिक लोगों के कल्पवास करने की संभावना है। इसके साथ ही हजारों की संख्या में साधु-संन्यासियों और मेला प्रशासन के लोग महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में रहेंगे। इन सबके रहने के लिए टेंट सिटी व स्नान के लिए घाटों और मार्गों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। पूर्व योजना के मुताबिक प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने पूरे महाकुंभ क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा है। 4000 हेक्टेयर और 25 सेक्टरों में बंटा महाकुंभ मेला क्षेत्र इससे पहले के किसी भी महाकुंभ मेले से सबसे बड़ा क्षेत्र है। मेला प्राधिकरण ने प्रत्येक सेक्टर में भूमि अधिग्रहण से लेकर प्रशासन व्यवस्था और विभागीय समन्वय के लिए उप जिलाधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्ति किया है। ये सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे महाकुंभ के दौरान अपने-अपने सेक्टर, कार्य विभाग और विभागीय समन्वयन का कार्य करेंगे।
अधिकांश ने ग्रहण किया कार्यभार
प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सेक्टर वाईज सेक्टर मजिस्ट्रेट की लिस्ट जारी कर दी है। इस सबंध में एसडीएम मेला अभिनव पाठक ने बताया कि अधिकांश सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शेष अपनी विभागीय जिम्मेदारियों से मुक्त होकर जल्द ही मेला क्षेत्र में अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। जो कि महाकुंभ के दौरान अपने-अपने सेक्टर की प्रशासन व्यवस्था व विभागीय समन्वयन का कार्य करेंगे। प्रत्येक सेक्टर में भूमि आवंटन की प्रगति और लोगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण में ये सेक्टर मजिस्ट्रेट मददगार होंगे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश सरकार बना रही है किसान आई.डी, जिससे किसानों को होगा फायदा
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार3 days ago
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू, विराट कोहली पर होंगी सबकी नजरे
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा