चंडीगढ़। अटारी सीमा के पास पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में सभी चार गैंगस्टर मारे गए। पांच घंटे चले इस एनकाउंटर पर पुलिस फोर्स ने पूरी सावधानी बरती। मारे गए चार गैंगस्टर्स में से दो पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे। इनकी पहचान रूपा और मंजीत के रूप में हुई है।
स्थानीय विधायक जसविंदर रामदास का दावा है कि एनकाउंटर खत्म हो गया है और चार शूटर मारे गए हैं। पांच घंटे से चला एनकाउंटर अब पूरा हो चुका हैं। हालांकि पंजाब पुलिस की ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट आनी बाकी है।
जिस हवेली से गैंगस्टर्स पुलिस पर शूटिंग कर रहे थे, उस पर पुलिस ने कब्जा कर लिया है। डीजीपी गौरव यादव ने कंफर्म किया है कि मारे गए दो गैंगस्टर्स का सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हाथ था। आज 20 जुलाई को अटारी सीमा के पास पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार गैंगस्टर मारे गए।
डीजीपी ने संभाली कमान
अटारी सीमा के पास एक सुनसान हवेली में करीब पांच घंटे चले इस एनकाउंटर में पंजाब पुलिस के करीब 300 जवान शामिल थे। इस एनकाउंटर की कमान खुद डीजीपी गौरव यादव ने संभाल रखी थी।
हवेली को चारों ओर से घेरते हुए जवान धीरे-धीरे नजदीक आते गए और गैंगस्टर्स को मौके पर ही ढेर कर दिया। इस एनकाउंटर में दो पुलिस अधिकारी और एक कैमरामेन भी घायल हो गया था।