गैजेट्स
450 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर के साथ फ़ोन लांच करने वाला है सैमसंग
नई दिल्ली। स्मार्टफोन इंडस्ट्री में Samsung बड़ा धमाका करने वाला है। कंपनी आजकल 450 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि सैमसंग ने ‘Hexa2Pixel’ के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है। 450MP कैमरा सेंसर इसी टेक्नोलॉजी पर काम करेगा।
इससे पहले कंपनी ने 200MP वाले कैमरा सेंसर को लॉन्च कर चुकी है। अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले Motorola X30 Pro में सैमसंग का 200MP वाला ISOCELL HP1 सेंसर ही लगा है। इसके अलावा सैमसंग के पास ISOCELL HP3 के नाम का भी एक 200MP कैमरा सेंसर मौजूद है। 200MP कैमरा सेंसर में Tetra2Pixel RGB Bayer Pattern टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है।
यह टेक्नोलॉजी 16:1 पिक्सल बाइनिंग का इस्तेमाल करती है। ऐसे में Hexa2Pixel के बारे में माना जा रहा है कि यह 36:1 के पिक्सल बाइनिंग रेशियो के साथ आएगा। सैमसंग के कैमरा सेंसर से लिए गए फोटो बाइनिंग के बाद 12 से 12.5 मेगापिक्सल साइज के हो जाते हैं।
सैमसंग के 450 मेगापिक्सल वाले सेंसर को लॉन्च होने में अभी काफी वक्त लग सकता है। ट्रेडमार्क फाइलिंग का मतलब है कि यह सेंसर अभी डेवेलप किया जा रहा है। 450 मेगापिक्सल के अलावा कंपनी 600 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर पर काम कर रही है। कंपनी दोनों में से कौन सा कैमरा सेंसर पहले लॉन्च करेगी इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है।
मोटो X30 प्रो में मिलेगा सैमसंग का 200MP कैमरा सेंसर
मोटो का यह फोन 2 अगस्त को चीन में लॉन्च होने वाला है। यह 200MP कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसके अलावा फोन के रियर में कंपनी 50 मेगापिक्सल और एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
Success Story
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका