लंदन। इंग्लैंड के बर्मिघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को दूसरे दिन पहला पदक मिला। वेटलिफ्टर संकेत सरगर महादेव ने भारत की झोली में पहला पदक डालने का काम किया। संकेत सरगर ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।
हालांकि, वे गोल्ड मेडल भी जीत सकते थे, लेकिन फाइनल में दूसरे अटेम्प्ट के दौरान वे चोटिल हो गए। चोट के बावजूद वे तीसरे अटेम्प्ट के लिए आए, लेकिन उनकी वो चोट और भी ज्यादा गंभीर हो गई। संकेत सरगर ने 55 किलो की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के फाइनल में 135kg के क्लीयर जर्क के साथ कुल 248kg वेट उठाया।
वहीं, मलेशिया के अनीक ने 142kg क्लीयर जर्क के साथ 249kg वेट उठाया और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। 21 साल के संकेत सरगर ने देश का नाम रोशन करने का काम किया है। हालांकि, पूरे देश को उम्मीद होगी कि उनकी चोट जल्दी ठीक हो जाए।
संकेत सरगर की इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया, संकेत सरगर का असाधारण प्रयास! भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में उनका प्रतिष्ठित सिल्वर पदक हासिल करना एक शानदार शुरुआत है। उन्हें बधाई और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
Exceptional effort by Sanket Sargar! His bagging the prestigious Silver is a great start for India at the Commonwealth Games. Congratulations to him and best wishes for all future endeavours. pic.twitter.com/Pvjjaj0IGm
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2022