गाजीपुर (उप्र)। माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। बीते 4 अगस्त को मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी की 50 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई थी। इसी क्रम में आज शनिवार को 6.30 करोड़ की दो और भू-संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर दिया।
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि माफिया के द्वारा अवैध तरीके से जमीन को अपने नाम कराया गया था। जमीन उनकी पत्नी के नाम पर थी, जिस पर आज कार्रवाई की गई है। इन संपत्तियों को मुख्तार की अवैध तरीके से अर्जित कमाई और बेनामी संपत्ति मानते हुए कुर्क किया गया है।
एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी बताया कि अफ्शां अंसारी के नाम पर सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर में 0.394 हेक्टेयर भूमि है, इसके अलावा फत्तेउल्लाहपु में 1.507 हेक्टेयर भूमि है। इन संपत्तियों को कुल मिलाकर 6.30 करोड़ रुपए में कुर्क किया गया।
गोपीनाथ सोनी ने आगे बताया कि गाजीपुर मुहम्मदाबाद कस्बा के युसुफपुर निवासी पूर्व विधायक मुख्तार की पत्नी आफशां अंसारी पर गाजीपुर और मऊ पुलिस ने गैंगस्टर कायम किया है। गाजीपुर सदर समेत मुहम्मदाबाद, नंदगंज में उनके खिलाफ केस दर्ज हैं।
कोर्ट की ओर से आफ्शां के नाम पर गैंगस्टर में एनबीडब्ल्यू ( Non bailable warrant- गैर-जमानती वारंट) जारी हो चुका है और गिरफ्तारी का आदेश भी पुलिस को मिला है। अब गैंगस्टर समेत अन्य मुकदमों में हाजिर नहीं होने के चलते पुलिस मुख्तार की पत्नी की कई संपत्तियों की कुर्की कर रही है।
गौरतलब है कि मुख्तार अंसार पर हत्या, हत्या की साजिश जैसे दर्जनों मामले दर्ज है। 2005 में इलाहाबाद के पास एके 47 से कृष्णानंद राय समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों की हत्या का भी आरोप है। दिल्ली सीबीआई कोर्ट में अभी यह मामला चल रहा है। अंसारी फिलहाल उप्र की बांदा जेल में बंद है।