कोलकाता। आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को देश के कई हिस्सों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बायकाट के आह्वान के चलते फिल्म के बिजनेस पर काफी असर हुआ है। फिल्म को कई तरह की शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म की लीड कास्ट आमिर खान और करीना कपूर भी लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
इन सबके बीच आमिर खान के फैंस ने फिल्म को सपोर्ट करने का फैसला किया है। वो इसके लिए रैली निकालने की प्लानिंग कर रहे हैं। एक्टर के एक वफादार फैन ग्रुप ने ट्रोलिंग और सोशल मीडिया आलोचना के बीच उनका समर्थन करने की पहल की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ कोलकाता के पटुली इलाके के फैन ग्रुप ने आमिर खान और ‘लाल सिंह चड्ढा’ के समर्थन में रैली निकालने का फैसला किया है। रैली रविवार को निकाली जाएगी और इसमें आमिर के करीब 100 फैंस हिस्सा लेंगे।
दिल्ली और वाराणसी में प्रदर्शन
शुक्रवार को दिल्ली के एक मॉल में ‘लाल सिंह चड्ढा’ की स्क्रीनिंग के दौरान एक हिंदू समुदाय ने फिल्म और आमिर खान का विरोध करना शुरू कर दिया। यहां तक कि पंजाब के जालंधर और वाराणसी में भी फिल्म का विरोध किया गया। फिल्म की रिलीज से पहले ही बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्विटर पर खूब ट्रेंड करने लगा, जिसका काफी असर पड़ा।
‘लाल सिंह चड्ढा’ को नहीं मिला वो प्यार
‘लाल सिंह चड्ढा’ को समीक्षकों और दर्शकों से समान रूप से बहुत अधिक पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी नहीं मिला। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। बता दें ‘लाल सिंह चड्ढा’ टॉम हैंक्स की हॉलीवुड क्लासिक ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक है। यह फिल्म साउथ के एक्टर नागा चैतन्य का बॉलीवुड डेब्यू है।