लखनऊ। उप्र सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज गुरुवार को ऐलान किया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश की सभी गौशालाओं में गो पूजा होगी। पहली बार सभी गौशालाओं को सजाया जाएगा। अधिकारी और पार्टी के नेता इस पूजा में शामिल होंगे।
यूपी में पहली बार कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर गौशालाओं में जन्माष्टमी को अलग तरह से मानाया जाएगा। पहली बार गो पूजा होगी। प्रदेश भर में गो पूजा करने के लिए गौशालाएं सजाएं जाएंगी।
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने गो पूजा करने को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश भर में जन्माष्टमी के अवसर पर हर गौशालाओ को सजाया जाएगा। गो अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर पूजा-अर्चना करेंगे।