Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

यूपी में अब थानावार होगी पुलिस की पैदल गश्त, गृह विभाग करेगा नियमित समीक्षा

Published

on

Loading

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश के प्रत्येक जनपद में सायंकाल बाजारों व भीड़ भरे स्थानों में पुलिस की फुट पेट्रोलिंग (पैदल गश्त) की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस व्यवस्था की निगरानी के लिए पुलिस विभाग में तकनीकी शाखा द्वारा फुट पेट्रोलिंग का एक पोर्टल विकसित किया गया है। इसके माध्यम से थानावार हुई पुलिस की पैदल गश्त की गृह विभाग द्वारा भी नियमित समीक्षा की जायेगी।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आज लोक भवन स्थित कमाण्ड सेण्टर में हुई उच्चस्तरीय बैठक में फुट पेट्रोलिंग पोर्टल विकसित किये जाने के कार्य में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई। इस संबंध में अब की गई तैयारी का विस्तार से प्रस्तुतीकरण भी किया गया।

प्रदेश पुलिस की तकनीकी सेवा मुख्यालय द्वारा इस फुट पेट्रोलिंग पोर्टल को विकसित करने की कार्यवाही की गयी है। इसके माध्यम से प्रत्येक जनपद में प्रतिदिन थानावार फुट पेट्रोलिंग की सूचना, कार्रवाई व फोटों आदि अपलोड किये जाने की व्यवस्था की गई है।

फुट पेट्रोलिंग पोर्टल प्रदेश पुलिस के स्टेट डेटा सेंटर में होस्टेड है तथा सीसीटीएनएस साफ्टवेयर के साथ एकीकृत एवं केन्द्रीकृत है। यह वेब पोर्टल प्रयोग करने मे सरल, सहज एवं थानें द्वारा फोटो युक्त एकल पृष्ठ डेटा प्रविष्टि की सुविधा युक्त है।

थाना स्तर के अनुरोध पर पुलिस अधीक्षक स्तर से अनुमोदन के उपरान्त केवल उसी दिन के लिये डाटा को संशोधित करने की सुविधा भी इसमें दी गई है। इस पोर्टल का उपयोग कर गश्त करने व गश्त न करने वाले थानों की समीक्षा हेतु केन्द्रीकृत रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी तथा इसके माध्यम से दैनिक, साप्ताहिक, मासिक व अब तक हुई प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी।

अवनीश अवस्थी ने निर्देशित किया है कि इसमें स्वयं जनित ई-मेल से संबंधित अधिकारियों को हर माह सूचना भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने प्रत्येक माह अपलोड होने वाली फोटोग्राफ्स का डाटा भी कम से कम एक वर्ष सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिये है। गृह विभाग द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से भी नियमित समीक्षा की जायेगी।

फुट पेट्रोलिंग का उद्देश्य आम जन मानस के साथ संवाद एवं समन्वय स्थापित कर मित्र पुलिस का संदेश सुनिश्चित करना है, जिससे आम जनमानस मे पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े एवं आम लोग अपनी जान माल की सुरक्षा हेतु पुलिस से सहज रूप से बिना किसी भय अथवा डर के अपनी शिकायत दर्ज करा सके।

उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा इस संबंध मे निर्देश दिये गये थे कि पुलिस की फुट पेट्रोलिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, उप निरीक्षक इसमें प्रतिभाग करे। जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक को स्वयं भी बारी-बारी से अपने कार्य क्षेत्रों के जनपदों में फुट पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।

इस अवसर पर गृह सचिव बीडी पाल्सन, विशेष सचिव (गृह) आरपी सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, (तकनीकी सेवा) मोहित अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक (आवास) एसके भगत सहित गृह व पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश

कानपुर के कल्याणपुर में नर्सिंग होम संचालक ने नर्स के साथ किया रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

कानपुर। कल्याणपुर में नर्सिंग होम संचालक ने अस्पताल में कार्यरत नर्स के साथ रेप किया. आरोप है संचालक ने पार्टी के बहाने उसे देर तक रोका. इसके बाद लोगों के जाने के बाद कमरे में खींच ले गया. पीड़िता ने अपने सहकर्मी को इसके बारे में बताया. शिकायत के लिए पीड़िता थाने पहुंची तो उस पर समझौता करने का दबाव बनाया गया. सोमवार की देर रात पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

डायरेक्टर ने किया नर्स के साथ रेप

इसके बाद डायरेक्टर ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. वहीं, नर्स का कहना है कि आरोपी ने रेप के बाद उसे धमकी दी थी कि अगर किसी को भी घटना के बारे में बताया तो जान से मार दूंगा. नर्स ने हिम्मत करके घटना के बाद कल्याणपुर थाने में आरोपी के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी की पहचान इश्तियाक अहमद उर्फ सीटू के तौर पर हुई है.

परिवार ने की सख्त सजा की मांग

घटना के बाद से ही पूरे इलाके में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त से सजा की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवती की मेडिकल जांच कराई जाएगी और फिर उसका मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किया जाएगा.

 

Continue Reading

Trending