अयोध्या। अयोध्या को विश्व पर्यटन का मुख्य केंद्र बनाने कि लेकर उप्र की योगी सरकार जी-जान से जुटी हुई है। इसी क्रम में भारत रत्न सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर यहाँ एक चौराहे का नाम रखा गया है।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के नया घाट को उनके नाम पर विकसित करने की घोषणा की थी। सरयू तट के किनारे नया घाट क्षेत्र में स्थित लता मंगेशकर चौक का मुख्य आकर्षण एक विशालकाय वीणा है जिसे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कलाकार राम सुतार ने बनाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लता मंगेशकर की आज 93वीं जयंती के अवसर पर उनके नाम से बने चौक का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। 7.9 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से लता मंगेशकर चौक को विकसित किया गया है।
इस दौरान सीएम ने कहा कि लता दीदी ने पूरा जीवन भगवान राम की भक्ति को समर्पित किया, इसलिए भगवान राम की नगरी अयोध्या में लता जी को समर्पित भव्य लता चौक का निर्माण कराया गया है।
यह भी पढ़ें
मोदी सरकार गरीबों को देती रहेगी मुफ्त राशन, कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट
माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़े दिलचस्प किस्से, जिससे अब तक अंजान थे आप
इस अवसर पर राम नगरी में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें लता मंगेशकर के द्वारा गाए हुए भजनों को पद्म श्री से पुरस्कृत गायिका डॉ सौम्या घोष के द्वारा गाया गया। साथ ही लता मंगेशकर स्मृति में प्रदर्शनी लगाई गई लता मंगेशकर के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। कार्यक्रम के लिए लता मंगेशकर के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया था।