मुजफ्फरनगर। उप्र के मुजफ्फरनगर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक शख्स के पेट से 62 स्टील की चम्मच निकाली गई है। उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के मुताबिक यह शख्स एक साल से चम्मच में खा रहा था।
एनआई को डॉक्टर राकेश खुराना ने बताया कि 32 साल के एक मरीज विजय से पूछा गया कि क्या उसने ये चम्मचें खाई हैं? तो मरीज ने कहा कि हां उसने ही ये चम्मचें खाई हैं।
उप्र के मुजफ्फरनगर जिले के मंदसौर क्षेत्र के 32 साल के विजय के पेट में दर्द की शिकायत थी। ज्यादा दर्द बढ़ने पर विजय को घर वाले डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख कर विजय को भर्ती कर लिया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने पेट का ऑपरेशन किया।
ऑपरेशन में मरीज के पेट में चम्मच में देखकर डॉक्टर हैरान रह गए। एक-एक कर निकाली गई। चम्मचों को डॉक्टर ने काउंट किया तो 62 चम्मच की संख्या बताई गई। यह तेजी से वायरल हो रही है। लोगों में चर्चा विषय बनी है।
जबरन चम्मच खिलाने का आरोप
बता दें कि मरीज के साथ वालों ने आरोप लगाया कि उसे शामली के नशा मुक्ति केंद्र में जबरदस्ती चम्मच खिलाई गईं। उसका इलाज मुजफ्फरनगर शहर के भोपा रोड स्थित एक निजी हास्पिटल में चल रहा है. जब डॉक्टर उसका ऑपरेशन कर रहे थे। तो उसी वक्त उसके पेट से एक-दो नहीं, बल्कि 62 स्टील की चम्मच निकाली हैं. उसका ऑपरेशन करीब 2 घंटे चला।
यह भी पढ़ें
OMG! विमान उड़ाते समय सो जाते हैं 66 फीसदी भारतीय पायलट
सपा ने फिर दिखाया नरेश उत्तम पर भरोसा, दोबारा सौंपी गई यूपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी