Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

महिंद्रा ला रही है इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कैसे होंगे फीचर्स

Published

on

electric vehicles

Loading

नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) का बाजार लगातार बढ़ रहा है। कई कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रही हैं। इसी क्रम में एसयूवी बनाने वाली टॉप कंपनी महिंद्रा जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें

ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया सबसे सस्ता स्कूटर, 25 पैसे में एक किमी चलने का दावा

अरविन्द केजरीवाल की मांग- नोटों पर छापी जाय गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी प्यूजो के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर प्यूजो किसबी को भारतीय सड़कों पर टेस्ट भी किया जा रहा है।

कैसे होंगे फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा के इस पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में एथर 450 एक्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। एथर 450 स्कूटर ट्यूबलर स्टील चेसिस के साथ मिलता है। बेहतरीन राइड क्वालिटी के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और हाइड्रोलिक रियर शॉक एर्ब्जाबर का उपयोग किया गया है।

इसमें 14 इंच के टायर भी दिए जा सकते हैं और ब्रेक के मामले में भी ये काफी अच्छा होगा। उम्मीद है कि इसमें आगे की ओर डिस्क्र और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलेंगे।

कैसी होगी बैटरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा के स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी का उपयोग किया जा सकता है। इसमें 1.6 kWh 48V की लिथियम ऑयन बैटरी का उपयोग हो सकता है। इस बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर करीब 80 से 100 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।

कंपनी की ओर से नहीं आई कोई जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ही प्यूजो ब्रॉन्ड के तहत महिंद्रा की ओर से इस स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

किनसे होगा मुकाबला

महिंद्रा के इस पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक, टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प, बाउंस इनफिनिटी, एथर और ओला जैसी कंपनियों के साथ होगा।

electric vehicles, electric vehicles market of India, Mahindra electric scooter,

Continue Reading

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending