मनोरंजन
Priyanka Chopra ने कहा- UP में सात बजे के बाद होता है डर का माहौल
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में भारत आई थीं। अपने इस छोटे से ट्रिप में वह कई जगहों पर गईं। इनमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी शामिल है। यूनिसेफ की गुडविल ब्रांड एंबेसडर होने के नाते प्रियंका लखनऊ आईं और बच्चों के एजुकेशन, हेल्थ और सेफ्टी को लेकर किए जा रहे कामों का जायजा लिया। इसके बाद वह महिलाओं के लिए चलाई जा रही 24/7 हेल्पलाइन के कंट्रोल रूम भी गईं।
यह भी पढ़ें
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर लिखी लंबी पोस्ट, ट्रोल्स को लगाई फटकार
अतीक अहमद को हाईकोर्ट से झटका, तीन गुर्गों नहीं मिली जमानत; याचिका खारिज
शाम 7 के बाद होता है डर का माहौल
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस विजिट का एक वीडियो शेयर किया है और साथ एक लंबा नोट लिखा है। वीडियो की बात करें तो एक्ट्रेस इसमें महिला पुलिस ऑफिसर से कहते हुए दिख रही हैं, “मुझे उप्र जैसे राज्य के बारे में बताईए… मैं खुद भी यहां पली-बढ़ी हूं…यह हमेशा एक डर का माहौल होता है, खासकर के शाम 7 बजे के बाद।”
पुलिस ऑफिसर का रिएक्शन
महिला पुलिस ऑफिसर उन्हें कॉल ट्रैकिंग यूनिट के अंदर ले जाती हैं और बताती हैं कि यहां हमारे पास कॉल ट्रैकिंग की पूरी टीम है, जो पुलिस ऑफिसर नहीं है, यह बाहर से लाए गए लोग है। हम नहीं चाहते कि किसी भी तरह की कोताही बरती जाए। पुलिस कई बार मामले को दबाने की कोशिश करती है, इसलिए हम न्यूट्रल माहौल रखना चाहते हैं।
प्रियंका ने कही ये बातें
वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, “महिलाओं की सुरक्षा और सिक्योरिटी एक तत्काल जरूरत है। हम भारत भर से महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न की कई कहानियां रोज सुनते हैं। बहुत सारे काम हैं जिन्हें करने की आवश्यकता है और जो सबसे बुनियादी चीज है वह कानून और पुलिस द्वारा सुरक्षा के साथ शुरू होता है।”
यहाँ देखें वीडियो
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मुझे 1090 वूमेन पावर लाइन (WPL) उत्तर प्रदेश की 24/7 में जाने का मौका मिला, जो महिलाओं के लिए किसी भी प्रकार के अत्याचार और यौन उत्पीड़न की शिकायतों को स्वतंत्र रूप से दर्ज करता है। मैं मिस नीरा रावत (आईपीएस, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, यूपी पुलिस) से मिली, जिसके तहत यह विंग काम करती है।”
Priyanka Chopra visited Lucknow, Priyanka Chopra India visit, Priyanka Chopra news, Priyanka Chopra latest news,
मनोरंजन
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ