एडिलेड। ICC T20 WC 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत की ओर से विराट कोहली ने 50 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने 40 गेंदों पर 50 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला।
यह भी पढ़ें
न्यूजीलैंड को 7 विकेट से करारी मात देकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
योगी सरकार ने दिया प्रोत्साहन,तो बिजनौर में चंदन की खेती करने लगे किसान
विराट कोहली ने इस पारी के दौरान T20 WORLD CUP के इतिहास में 100 चौकों का आंकड़ा पार कर लिया। दुनिया में उनसे पहले दो ही बल्लेबाज ऐसा कर पाए हैं और दोनों ही श्रीलंका से हैं। T20 WORLD CUP के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके महेला जयवर्धने के नाम दर्ज हैं। जयवर्धने ने 31 पारियों में 111 चौके लगाए हैं। वहीं विराट कोहली अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। विराट कोहली के खाते में 25 पारियों में अब 103 चौके हो गए हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान हैं, जिन्होंने 34 पारियों में 101 चौके लगाए हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा के खाते में 91 चौके हैं। वहीं 86 चौकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पांचवें नंबर पर हैं।
इस मैच में भारत की पारी की बात करें तो भारत ने टॉस गंवाया और पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। भारत के बेस्ट स्कोरर रहे हार्दिक पांड्या, जिन्होंने 33 गेंद पर 63 रन बनाए। हार्दिक और विराट की पारियों के दम पर भारत ने यह स्कोर खड़ा किया।
T20 WC, virat kohli in T20 WC, T20 WC latest news,