अलीगढ़। दिल्ली से कानपुर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक यात्री की लोहे की सरिया गर्दन में घुस जाने से मौत हो गई है। मौत सोमना और डांबर रेलवे स्टेशन के बीच हुई है। हादसे के बाद ट्रेन में खलबली मच गई। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्री के शव को उतार लिया गया।
यह भी पढ़ें
फिर हादसे का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, खत्म नहीं हो रहा मवेशियों से टकराने का सिलसिला
तहरीक-ए-तालिबान का अपने लड़ाकों को आदेश, पाकिस्तान में आपको जहां मौका मिले हमला करें
यात्री की पहचान सुल्तानपुर के हरिकेश दुबे पुत्र संतराम निवासी गोपीनाथपुर सुल्तानपुर के रूप में हुई है। घटना के बाद रेलवे अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर रेलवे के स्तर से निर्माण कार्य हो रहा था। इसी दौरान लोहे का सरिया ट्रेन के कोच के शीशे को तोड़ते हुए सीट पर बैठे युवक की गर्दन में जा घुसी।
घटना के बाद रेलवे ने किसी भी निर्माण कार्य की वजह से हादसे से इनकार किया है। वहीं, अधिकारी घटनास्थल का पता लगाने में जुटे हैं। ट्रेन की रफ्तार अधिक होने की वजह से अभी तक घटनास्थल का पता नहीं चला है। सीपीआरओ एनसीआर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी इस मामले की संयुक्त जांच कर रही है।
Railway passenger died due to iron rod entering his neck, Railway passenger died,