पटना। बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) की परीक्षा पेपर लीक मामले में आज बुधवार को राजधानी पटना में सभी पाली की परीक्षा रद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस कार्रवाई के बाद माहौल तनावपूर्ण है।
बता दें कि 23 दिसबंर को आयोजित बीएसएससी परीक्षा के पहले शिफ्ट का पेपर आउट होने के बाद से छात्र लगातार सभी पाली की परीक्षा रद किए जाने की मांग कर रहे हैं। घटना को लेकर पटना के विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी एमएस खान ने बताया कि छात्रों ने हिंसा और तोड़-फोड़ शुरू कर दी और इसे नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया गया। कुछ को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
दरअसल, आज बुधवार को BSSC अभ्यर्थियों ने पटना में महाआंदोलन का आगाज किया। अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज गेट से सुबह 11.15 बजे से पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च पटना कॉलेज गेट से डाकबंगला चौराहा तक अभ्यर्थियों का निकलना था। इस दौरान पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया।
बता दें कि 23 दिसंबर को प्रथम पाली में आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक होने का मामना सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने मोतिहारी के शांति निकेतन जुबली स्कूल में परीक्षा दे रहे सुपौल के परीक्षार्थी अजय, उसके भाई विजय, पटना से सॉल्वर गैंग के सदस्य, बांका जिले के सूईया थाना क्षेत्र में पदस्थापित वनरक्षी (सिपाही) सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्रथम पाली की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से ही छात्र लगातार तीनों पाली की परीक्षा रद करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने तीनों शिफ्ट की परीक्षाओं में धांधली होने का दावा भी किया है। इस भर्ती परीक्षा में लगभग 9 लाख उम्मीदवार शामिल हुए हैं।
Lathicharge on BSSC Canditates, Lathicharge on BSSC Canditates in patna,