पटना। बिहार के नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मस्जिद में संचालित मदरसे में गई नाबालिग छात्रा के साथ मदरसे के मौलवी द्वारा अश्लील हरकत की गई हैं।
मदरसा के मौलवी पर उसके मदरसा में ही पढ़ने वाली एक 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने मौलवी पर अश्लील फ़ोटो खींचकर ब्लैकमेल करते हुए छेड़ छाड़ का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित नाबालिग की शिकायत पर मौलवी के खिलाफ पास्को एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं।
गिरफ्तार मौलवी जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र के बैजडीह गांव का मोहम्द शहादत हुसैन बताया जाता है। आरोपित के मोबाइल में लड़कियों की सैकड़ों अश्लील फ़ोटो रहने की बात सामने आई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर पाक्सो एव अन्य धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया।
bihar navada, bihar navada latest news, bihar navada news,