प्रादेशिक
अपराध के खिलाफ योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति, गैंगस्टर के कुर्क मकान का होगा सार्वजनिक उपयोग
बुलंदशहर। अपराध के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस की नीति का ही असर है कि प्रदेश में बड़े माफिया और गैंगस्टर पनाह मांग रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ ना सिर्फ पुलिस कार्रवाई जारी है, बल्कि उनकी संपत्तियों की कुर्की भी हो रही है।
इसी क्रम में सोमवार को विशेष न्यायाधीश (गैंगस्टर अधिनियम) बुलंदशहर ने शातिर गैंगस्टर मकसूद के मकान की कुर्की के आदेश को पुष्ट करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को आदेशित किया है। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह के अनुसार अपराधी की कुर्क संपत्ति को आमजन के सार्वजनिक हित के लिए उपयोग में लाये जाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अधीन पेशेवर गैंगस्टर अपराधी की कुर्क संपत्ति को लेकर कोर्ट ने सरकार के पक्ष में निर्णय सुनाया है।
विशेष न्यायाधीश ने कुर्की के आदेश को पुष्ट किया है। इसके बाद अब मकसूद के मकान की कुर्की करते हुए उस भवन को आम जनता के उपयोग के लिए लाया जाएगा। एसएसपी श्लोक कुमार के अनुसार मकसूद के खिलाफ गोवध और नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त जैसे संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर मकसूद ने अपने गुनाहों के बल पर आर्थिक साम्राज्य खड़ा कर लिया था।
उत्तर प्रदेश
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना
महाकुंभ नगर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ मेला क्षेत्र के पास आग गई गई है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई है.आग पर काबू पाने का काम तेजी से किया जा रहा है.
आग के कारण का नहीं चला पता
बताया जा रहा है कि तुलसी मार्ग सेक्टर 19 में आग लगी है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है. मौके पर फायर ब्रिगेड का गाड़ियां पहुंच गई है. आम पर काबू पाने के उपाय किए जा रहे हैं. खबर है कि आग के कारण कई टेंट जलकर खाक हो गये हैं. घटनास्थल से धुएं का गुबार निकलता दिखाई दे रहा है.
पांडाल का एक बड़ा हिस्सा जल गया
बताया जाता है मेला क्षेत्र के इस हिस्से में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और आग तेजी से फैलने लगी। जानकारी के मुताबिक पांडाल का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है। बताया जाता है कि यह एक बड़ी आग थी लेकिन वहां इस तरह के इंतजाम किए गए थे कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया।
अखाड़ों को कोई नुकसान नहीं
रेलवे लाइन के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के पांडाल में आग लगी थी। इस अग्निकांड में अखाड़ों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी अखाड़े सुरक्षित हैं। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
वहीं प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, “आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमें मिली थी। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। हालात सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।”
-
नेशनल2 days ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
खेल-कूद2 days ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
इमरान खान का नवाज शरीफ पर निशाना, कहा- मैं जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता नहीं करूंगा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान को 14 साल की सजा, पत्नी बुशरा को भी 7 साल की जेल
-
नेशनल1 day ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश