नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र की जारी कार्यवाही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब तीन बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल मंगलवार को चर्चा के दौरान केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया था। उन्होंने गौतम अदाणी, बेरोजगारी, महंगाई, अग्निवीर के अलावा तमाम मुद्दों पर सरकार पर हमला बोला था।
राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस बीच, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी सांसद ने लोकसभा स्पीकर को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बिना सबूतों के ही पीएम मोदी पर आरोप लगाए हैं।
खरगे का हमला
दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आज सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कई सासंद-मंत्री सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करते हैं, क्या बात करने के लिए कोई और मुद्दा नहीं है। दूसरी तरफ कोई अनुसूचित जाति के लोग मंदिर जाते हैं तो उन्हें मारते हैं, उनकी सुनवाई नहीं होती है।
खरगे ने आगे कहा, “अनुसूचित जाति को तो हम हिंदू समझते हैं ना, तब उन्हें मंदिर जाने से क्यों रोकते हैं अगर समझते हैं तो उन्हें बराबरी का स्थान क्यों नहीं देते। कई मंत्री दिखावे के लिए उनके घर जाकर खाना खाते हैं और तस्वीर खींचवा कर बताते हैं कि हमने उनके घर खाना खाया है।”
Mallikarjun Kharge, Mallikarjun Kharge attack in Parliament, Mallikarjun Kharge in Parliament,