लखनऊ। उप्र परिवहन निगम के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेश को राजधानी एक्सप्रेस बसों की सौगात मिली है। प्रदेश वासियों यह सौगात देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश के एक लाख राजस्व गांवों को बस सेवा से जोड़ने का है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा दस साल पुरानी बसों को स्क्रैप करके नई तैयार की जाएं। परिवहन विभाग पर्यटन और राजस्व विभाग के साथ मिलकर ढाबे और होटल खुलवाने की योजना बनाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास से 76 राजधानी एक्सप्रेस व 39 सामान्य बसों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। साथ ही ऑनलाइन रिजर्वेशन ऐप ‘UP-RAAHI’ को भी लांच किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि अब यात्री मोबाइल पर खाने और नास्ते का ऑर्डर दे सकेंगे। उन्होंने परिवहन मंत्री से कहा कि इसको लेकर आप प्लानिंग करें। इसमें छोटे गांव में 30 सीटर बसें चलाई जाएंगी।
ड्राइवर और कंडक्टर की मेडिकल जांच भी जरूरी
सीएम योगी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक MoU साइन किया जाए, जिससे समय-समय पर ड्राइवर और कंडक्टर की मेडिकल जांच भी हो, जिससे वह सुरक्षित यात्रा करा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई ड्राइवर जिनको आंखों से कम दिखाई देता है, लेकिन अंदाज में बस चला रहे होंगे। अब अंदाज से परिवार तो चलाया जा सकता है, लेकिन बस नहीं।
मुख्यममंत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव का यह पहला साल है। परिवहन विभाग 50 वर्ष की यात्रा पूरा कर रहा है और इसका कुंभ में सराहनीय काम रहा है। विभाग ने 24 करोड़ लोगों को यात्रा देने में बेहतर काम किया है। परिवहन विभाग ने कोरोना काल में एक करोड़ से अधिक लोगों को घर पहुंचाने का काम किया है और इसमें बड़ा योगदान रहा।