लखनऊ। यूपी के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान आज सेवानिवृत हो गई। शासनादेश के अनुसार उनकी जगह आरके विश्वकर्मा (राजकुमार विश्वकर्मा) नए डीजीपी होंगे। चौहान की तरह विश्वकर्मा भी कार्यवाहक डीजीपी ही रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरके विश्वकर्मा ने कार्यभार संभाल लिया है।
IPS आर के विश्वकर्मा मई 2023 में रिटायर होंगे। आरके विश्वकर्मा जौनपुर के रहने वाले है। विश्वकर्मा मुकुल गोयल के बाद दूसरे सबसे सीनियर IPS अफ़सर हैं। आरके विश्वकर्मा 1988 बैच के IPS अफसर हैं।
आरके विश्वकर्मा के नाम पर इसलिए बनी सहमति
पुलिस महानिदेशक पद के लिए आरके विश्वकर्मा के चयन के पीछे बड़ी वजह उनकी कार्यशैली और ईमानदार छवि है। वह 15 फरवरी 2020 से डीजी इंटेलीजेंस के पद पर कार्यरत हैं। फिलहाल वह पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष हैं।
बताया जा रहा है कि राज्य शासन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजे गए प्रस्ताव में डॉ राजकुमार विश्वकर्मा का नाम पहले ही भेज चुकी थी। माना जा रहा है कि प्रदेश के पुलिस विभाग से जुड़े अलग-अलग यूनिट में अगले कुछ दिनों में प्रमुख बदले जा सकते हैं।