Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

जेल से बाहर आते ही सिद्धू ने कहा- यहां अब लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं  

Published

on

Sidhu came out of jail

Loading

पटियाला। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज पंजाब की पटियाला जेल से रिहा हो गए हैं। वह रोड-रेज मामले में पिछले 10 महीने से जेल की सजा काट रहे थे। रिहाई के बाद मीडिया से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा यहां अब लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है।

उन्होंने कहा पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश हो रही है और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। पंजाब को कमजोर करने की कोशिश की तो कमजोर हो जाओगे

इससे पहले आज सुबह उनके आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में कहा गया था कि क्रिकेटर से नेता बने 59 वर्षीय क्रिकेटर दोपहर में पटियाला जेल के बाहर मीडिया को संबोधित करेंगे।

नवजोत सिंह सिद्धू के वकील एचपीएस वर्मा ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस नेता को राज्य की सामान्य छूट नीति के तहत जल्दी रिहाई मिल रही है। उन्होंने कहा, “नवजोत सिद्धू की निर्धारित रिहाई मई में थी लेकिन उनके अच्छे व्यवहार के रहते उन्हे 48 दिन पहले ही रिहा किया जा रहा है।

क्या था मामला

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई 2022 को रोड रेज के मामले में एक साल की सजा सुनाई थी। सिद्धू से जुड़ा यह मामला 1988 का है यानी मामला 33 साल पुराना है। दशकों पुराने केस में सजा सुनाए जाने के बाद सिद्धू ने 20 मई को पटियाला कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। वे पिछले 10 महीने से जेल में बंद हैं।

दरअसल, सिद्धू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक शख्स की पिटाई की थी। इसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हालांकि, रिपोर्ट में सामने आया था कि शख्स की मौत हार्ट अटैक से हुई।

Continue Reading

पंजाब

पंजाब विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने किया शानदार प्रदर्शन, खुश हुए सीएम भगवंत मान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। यहां कुल चार सीटों पर चुनाव हुए थे और इनमें से तीन में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। वहीं, एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में भी जीत की उम्मीद जताई है। उन्होंने जनता से कहा कि अब यह आप लोगों के हाथ में है कि दिल्ली में कितनी सीटों पर बीजेपी की जमानत बचेगी।

प्रेस कांफ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पंजाब में आज चार में से तीन सीट हमने जीत ली हैं, लेकिन ये सीट हमने नहीं जीती हैं, बल्कि ये जानता की जीत है. 49 दिनों की सरकार में हमने वो कर दिया जिसकी उम्मीद लोगो को नहीं थी और फिर दिल्ली की जानता ने 70 में से 67 सीटे दे दीं.

पहली बार इन सीटों पर जीती आप- भगवंत मान

वहीं, पंजाब उपचुनाव में आप की जीत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “आज आप ने काम की राजनीति पर फोकस करवाया. हम अपने काम कर रहे थे, कोई वकील था कोई कॉमेडियन था लेकिन देखा ये बंदा काम कर रहा इसलिए हम सब अपने काम छोड़कर आ गए. अरविंद केजरीवाल इनकम टैक्स कमिश्नर के पद से इस्तीफा न देता और इस राजनीति में न आता तो हम लोग कहां होते. पहली बार हमने इन तीनों सीट पर जीत दर्ज की है.”

Continue Reading

Trending