Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

उड़ गई ट्विटर की नीली चिड़िया, शीबा इनु डॉगी बना नया लोगो  

Published

on

Elon Musk Replaces Twitter Logo

Loading

नई दिल्ली। जब से एलन मस्क ट्विटर के मालिक बने हैं, लगातार कुछ न कुछ बदलाव हो रहे हैं। ताजा बदलाव ट्विटर के लोगो का है। ट्विटर के जन्म से इसकी पहचान बनी Blue Bird (नीली चिड़िया) सोमवार को अचानक कहीं उड़ है और उसकी जगह लोगों में दिखने लगता है एक डॉगी।

फिर ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड करने लगा। यूजर्स सोच में पड़ गए कि कहीं ट्विटर हैक तो नहीं हो गया है। लेकिन एलन मस्क के ऐलान से सब क्लियर हो गया।

मस्क Dogecoin को सपोर्ट करते हैं

दरअसल, एलन मस्क Dogecoin को सपोर्ट करते हैं, जो एक मीम क्रिप्टोकरेंसी है। Logo में जो कुत्ता नजर आ रहा है वो शीबा इनु प्रजाति का है, जिसका नाम फ्लूकी है और यह मस्क का पालतू कुत्ता है। वह इसकी तस्वीर साझा करके बता चुके हैं कि वह उनके सीईओ से बेहतर है।

Meme क्रिप्टो करेंसी क्या है?

बता दें कि मीम बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी कुछ समय से काफी पॉपुलर हो रही है। इसमें फोटो, वीडियो या दूसरे माध्यमों के रूप में फनी मीम इस्तेमाल किए जाते हैं। Dogecoin और Shiba Inu प्रेजेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी हैं।

हालांकि पहले यह सिर्फ फन के लिए शुरू किया गया था लेकिन 2021 में इसकी कीमत तेजी से बढ़ गई। Doge मीम को शीबा इनु (कुत्ते की नस्ल) की वायरल फोटो के बाद बनाया गया था। इनकी कीमतें तब बढ़ती है जब कम्युनिटी के मेंबर कॉइन को खरीदते हैं ताकि वो इस मजाक का हिस्सा बन सकें।

मोबाइल पर दिख रही नीली चिड़िया

डॉगी का लोगो सिर्फ ट्विटर के वेब पेज यानि डेस्कटॉप पर ही दिखाई दे रहा है। मोबाइल ऐप पर ब्लू बर्ड ही दिख रही है। अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि इसे ऑफिशियल लोगो बना दिया गया है या फिर ये टेम्परेरी है।

Continue Reading

Success Story

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending