रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों पर घात लगाकर हमला किया है। हमले में 11 जवानों के शहीद होने की खबर है।
नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों के वाहन को निशाना बनाकर आईईडी (improvised explosive device) धमाका किया है। सूचना मिलने बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया है। मृतकों में 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर शामिल है।
नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा
नक्सली वारदात के बाद सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम ने कहा, “यह बहुत दुखदायी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। यह लड़ाई अब अपने अंतिम चरण में है। नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
शाह ने की सीएम बघेल से बात
नक्सली हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम बघेल से बातचीत की है। शाह ने राज्य सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।