Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

रिलीज हो गई नवाज-नेहा स्टारर फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’, फर्स्ट डे कलेक्शन बेहद कम

Published

on

Jogira Sara Ra Ra

Loading

नई दिल्ली। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। कई बार फिल्म की रिलीज डेट को स्थगित किया गया, अंततः कल 26 मई को यह मूवी रिलीज हुई।

कुशान नदी के निर्देशन में बनी ‘जोगीरा सारा रा रा’ लाइट कॉमेडी फिल्म है। स्टोरी लखनऊ के एक आम आदमी की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी लाइफ में डिंपल (नेहा शर्मा) की एंट्री के बाद कई ट्विस्ट आते हैं।

‘जोगीरा सारा रा रा’ का फर्स्ट डे कलेक्शन

ठीकठाक कहानी और स्टार कास्ट होने के बाद भी फिल्म पहला दिन दर्शकों को लुभाने में ज्यादा कामयाब नहीं हो सकी। ओपनिंग कलेक्शन निराश कर देने वाला है। एडवांस बुकिंग के मामले में ये फिल्म दम तोड़ती हुई नजर आई थी। ‘जोगीरा सारा रा रा’ ने फर्स्ट डे 40 लाख की कमाई की है, जो कि उम्मीद के अनुसार बहुत ही कम है।

क्या है फिल्म की कहानी?

‘जोगीरा सारा रा रा’ की कहानी लखनऊ के जोगी (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की है, जो शानदार इवेंट कंपनी का मालिक है। वह लोगों की शादियां करवाता है, और अपने सारे काम जुगाड़ से पूरे करता है।‌‌ मगर डिंपल की एंट्री होने के बाद उसकी लाइफ में सब उलट-पुलट हो जाता है।

डिंपल को इंप्रेस करने के चक्कर में जोगी जो जोखिम उठाता है, उसे देख कोई भी हंसते-हंसते लोटपोट हो सकता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी उम्दा एक्टर तो हैं ही, कॉमेडी करने में भी उनका कोई सानी नहीं, यह बात उन्होंने एक बार फिर साबित कर दी है। लोगों को हंसा देने वाले फिल्म के डायलॉग गालिब असद भोपाली ने लिखे हैं। वहीं, इस फिल्म के जरिये दर्शकों को पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा का रोमांस और कॉमेडी देखने का मौका मिला है।

Continue Reading

मनोरंजन

कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष

Published

on

Loading

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.

कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.

भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास

मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”

Continue Reading

Trending