Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

ODI WC 2023: पाकिस्तान को सता रहा हारने का डर? दो स्थानों को बदलने की मांग

Published

on

Pakistan in ODI WC 2023

Loading

नई दिल्ली। अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में मैचों के लिए पाकिस्तान अपने स्थानों की अदला-बदली करना चाह रहा है। पाकिस्तान ने इच्छा जाहिर की है कि अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए स्टेडियम को बदल दिया जाए।

गौरतलब हो कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, पाकिस्तान को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान और बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चेन्नई में अफगानिस्तान के बजाय ऑस्ट्रेलिया का सामना करने की इच्छा जताई है।

ICC ने दिया है प्रस्ताव

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच प्रस्तावित है। हालांकि, पाकिस्तान ने सरकार से अनुमति की आवश्यकता का हवाला देते हुए अभी तक प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है।

क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के विश्लेषक स्थानों की समीक्षा कर रहे हैं और कुछ चिंताएं जताई हैं। कुछ लोगों ने कहा कि भारत ने उन स्थानों पर जानबूझकर मैचों का आयोजन किया है, जहां पाकिस्तान को पिच की स्थिति और अभ्यास सुविधाओं के साथ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

पाकिस्तान ने बताई यह वजह

पाकिस्तान का कहना है कि चेन्नई की पिच अक्सर स्पिनरों के पक्ष में रहती है, जो अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के लिए एक चुनौती होगी क्योंकि, अफगानिस्तान के पास बेहतरीन स्पिन आक्रमण है। पाकिस्तान ने अनुरोध किया है कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ उनके मैच क्रमशः चेन्नई और बैंगलोरु में स्थानांतरित किए जाएं।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान के पहले दो क्वालीफाइंग मैच 6 और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होने हैं। इस बीच 20 अक्टूबर को बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारत के खिलाफ 15 अक्टूबर को मैच प्रस्तावित है।

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के मैच क्रमश: 23 और 27 अक्टूबर को चेन्नई में होने हैं। वे 12 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच से पहले 31 अक्टूबर को कोलकाता में बांग्लादेश और 5 नवंबर को बैंगलोर में न्यूजीलैंड से खेलेंगे।

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending