खेल-कूद
Asian Games 2023: भारत की तीन बेटियों ने लगाया ‘गोल्डन निशाना’, चीन और कोरिया को पछाड़ा
नई दिल्ली। भारत की तिकड़ी मनु भाकर, ईशान सिंह और रिदम सांगवान ने बुधवार को चीन के हांगझाऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। भारत ने कुल 1759 का स्कोर बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। चीन दूसरे स्थान पर रहा, जिसने 1756 का स्कोर बनाया। कोरियाई टीम 1742 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रही।
भारत को बुधवार को खबर लिखे जाने तक शूटिंग के जरिये दो मेडल मिले। इससे पहले भारत ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था। भारत ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम इवेंट में कुल 1764 का स्कोर किया। चीन ने गोल्ड मेडल जीता। कोरिया ने 1756 का स्कोर करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। भारत ने शूटिंग के जरिये चौथे दिन अपना पहला मेडल जीता।
पिस्टल इवेंट में भारत का दमदार प्रदर्शन
बता दें कि मनु भाकर ने क्वालीफिकेशन राउंड में 590 का स्कोर बनाया। ईशा सिंह ने 586 का स्कोर बनाया और वो पांचवें स्थान पर रहीं। रिदम सांगवान ने 583 का स्कोर बनाया और वो सातवें स्थान पर रही मगर सिर्फ दो ही निशानेबाज फाइनल में प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं तो ऐसे में रिदम चूक गई हैं।
भारत के 16 मेडल
मौजूदा एशियन गेम्स में बुधवार को भारत ने अपने मेडल की संख्या 16 पहुंचा दी है, जिसमें बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। भारत ने अब तक 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। हालांकि, भारत एशियन गेम्स 2023 की अंक तालिका में छठे से सातवें स्थान पर खिसक गया है।
खेल-कूद
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
नई दिल्ली। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को शनिवार को हाई प्रोफाइल फाइट में यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों हार मिली। टाइसन 19 साल बाद दिग्गज और प्रोफेशनल बॉक्सर मुकाबला खेलते उतरे थे। वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर और इन्फलूएंसर हैं जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं।
टाइसन और पॉल के बीच यह फाइट 8 राउंड तक चला था। टाइसन ने पहला राउंड 10-9 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में वह 10-9 से जीते। तीसरा राउंड पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया। चौथे राउंड के स्कोर बराबरी पर था। इसके बाद सभी राउंड पॉल ने अपने नाम किए। मैच जीतने के बाद पॉल ने टाइसन के सामने झुक कर उनका सम्मान भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइसन को यह फाइट खेलने के लिए 20 मिलियन डॉलर (एक अरब 68 करोड़ रुपए) दिए गए हैं। यानी मैच हारने के बावजूद भी टाइसन को लगभग एक अरब रुपए मिलेंगे।
माइक टाइसन ने अपनी पारंपरिक गाने और ड्रेस के साथ ली एंट्री
उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के “इन द एयर टुनाइट” गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए। वे बैकग्राउंड में “वी डोंट गिव ए एफ.” गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम