अन्य राज्य
दयानिधि मारन की हिंदीभाषी लोगों पर विवादित टिप्पणी पर BJP का हमला, पोस्ट शेयर कर पूछा ये सवाल
नई दिल्ली। तमिलनाडु के सत्ता पर काबिज़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) सांसद दयानिधि मारन के हिंदी भाषी लोगों पर की गई विवादित टिप्पणी पर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा ने इसको लेकर DMK पर निशाना साधा है और कहा कि DMK का यही असल चेहरा है।
दयानिधि का बचाव कर फंसी DMK
दरअसल DMK नेता मारन का एक विवादित वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार के हिंदी भाषी लोग तो तमिलनाडु में शौचालय साफ करने के लिए हैं। इस वीडियो के सामने आने पर डीएमके ने कहा कि ये तो पुराना वीडियो है, इसे बिना वजह राजनीतिक टूल बनाया जा रहा है। अब इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने निशाना साधा है।
भाजपा ने बोला हमला
के अन्नामलाई ने एक पोस्ट शेयर कर कहा कि DMK के नेता आज ही नहीं, हमेशा से ही यूपी और बिहार के लोगों का अपमान करते रहे हैं। इस बार भी उन्होंने दोनों राज्यों के लोगों का अपमान किया है। उन्होंने DMK से सवाल करते हुए पूछा कि क्या आपकी पार्टी ऐसे बदलाव लाएगी।
तीन साल पहले की पोस्ट शेयर की
अन्नामलाई ने साल 2020 की एक पोस्ट साझा कर तमिलनाडु के मंत्री टीआरबी राजा के बिहार के लोगों का मजाक बनाने वाला पोस्ट शेयर किया। पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि ये लोग हमेशा से यूपी, बिहार के लोगों का अपमान करते हैं।
पुरानी वीडियो पर सवाल
बता दें कि दयानिधि मारन की वायरल हो रही एक पुरानी वीडियो में वो अंग्रेजी सीखने वाले लोगों और केवल हिंदी सीखने वाले लोगों की तुलना करते दिख रहे हैं। वीडियो में वो कहते हैं कि अंग्रेजी वाले आईटी कंपनियों में चले जाते हैं जबकि दूसरे लोग छोटी-मोटी नौकरियां करते हैं।
अन्य राज्य
दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़
नई दिल्ली। दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। राजधानी समेत कई राज्यों में बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले इन दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की दोनों बदमाशों के पैर पर गोली लगी है। बदमाशों की पहचान रिंकू और रोहित के रूप में की गई है। दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल ही में दोनों बदमाशों ने हथियार के बल पर एमपी के इंदौर में डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
कई राज्यों में बड़ी वारदातों को दिया अंजाम
दोनो बदमाश दिल्ली समेत कई राज्यों में बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके है। हाल ही में दोनो बदमाशों ने हथियार के दम पर मध्य प्रदेश के इंदौर में डकैती की थी।
बदमाशों ने पुलिस की टीम पर ही किया फायर
दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ और AATS यूनिट को एक इनपुट मिला की दो वांटेड बदमाश दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके से जाने वाले हैं। पुलिस टीम ने आज सुबह लगभग 4:30 बजे के आसपास इलाके में ट्रैप लगाया। दोनों बदमाशों को सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन बदमाशों ने पिस्टल निकाल पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
पुलिस ने बदमाशों के पैर में मारी गोली
दूसरी तरफ से जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड फायर की, जिसमें दो गोली दोनों बदमाशों के टांगों में लगी है। दोनों को पिस्टल समेत दबोच लिया गया है। पुलिस अब दोनों बदमाशों से पूछताछ करेगी। साथ ही उनके किसी गिरोह का भी पता लगाएगी।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
ठंड के मौसम में Seasonal Flu से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय
-
नेशनल3 days ago
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ करूंगा मानहानि का केस, मांगे 10 करोड़ रु
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
यमन में भारतीय नर्स को मौत की सजा, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
-
नेशनल3 days ago
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: बयान से पलटा आरोपी, कहा- पुलिस ने धमकी देकर जबरदस्ती अपराध कबूल करवाया
-
नेशनल2 days ago
आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली में पुजारियों के लिए आप सरकार ने किया नया दावा, महीने 18 हजार रुपये देने की घोषणा
-
प्रादेशिक3 days ago
बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन के बीच सुर्खियों में आईं आईपीएस स्वीटी सहरावत, जानें कौन हैं ये