छत्तीसगढ़
महादेव ऐप घोटाले का मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद, जल्द लाया जा सकता है भारत
नई दिल्ली। महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप घोटाला मामले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में लिया गया है। दुबई पुलिस ने महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के दो प्रमोटरों में से एक सौरभ चंद्राकर को नजर बंद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने उसे एक घर में नजरबंद कर रखा है। अब जल्द ही उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
दीपक नेपाली को किया गया गिरफ्तार
वहीं, छत्तीसगढ़ की दुर्ग क्राइम ब्रांच ने महादेव बुक ऐप से जुड़े दीपक नेपाली को भिलाई से मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दीपक के लंबे समय से तलाश थी। इस समय दीपक नेपाली से पूछताछ की जा रही है। दीपक लंबे समय से प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि चंद्राकर के संपर्क में भी था।
वैशाली नगर क्षेत्र से पुलिस ने आरोपी दीपक नेपाली को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस जल्द कर बड़ा खुलासा भी कर सकती है। नेपाली पर अपहरण, लूट राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत भी अपराध के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी दीपक नेपाली लंबे समय से महादेव एप से जुड़ा हुआ था। मामले में क्राइम ब्रांच और वैशाली नगर पुलिस ने कारवाई की है।
छत्तीसगढ़
सीएम विष्णु देव साय आज जारी करेंगे ‘महतारी वंदन योजना’ की दसवीं किस्त, 70 लाख महिलाओं के खातों में आएंगे 1000 रु
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राज्य की महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई ‘महतारी वंदन योजना’ की दसवीं किस्त उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के खातों में 1000 रुपए जमा किए जाएंगे। सीएम विष्णुदेव साय आज रायगढ़ से राशि ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत 652 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ से महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त जारी करेंगे. इस योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को 652 करोड़ 4 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। यह राशि महिला हितग्राहियों के मोबाइल फोन पर खुशियों की सूचना के रूप में पहुंचेगी।
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की एक पहल है, जो महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं और योजना की सफलता को देखते हुए इसकी 10वीं किस्त जारी की जा रही है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
नेशनल3 days ago
फेंगल तूफान ने मचाई तबाही, सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है
-
खेल-कूद3 days ago
भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को तैयार, लेकिन रख दीं ये तीन शर्तें
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
प्रादेशिक3 days ago
बिहार में पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, सब कुछ मेरा किया हुआ है: नीतीश कुमार
-
गुजरात3 days ago
फिजी के उप प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की शिष्टाचार भेंट
-
नेशनल2 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा