कपूरथला। पंजाब के फगवाड़ा के एक गुरुद्वारे में मंगलवार सुबह एक निहंग सिख ने बेअदबी करने के संदेह में एक युवक की हत्या कर दी। रमनदीप सिंह नाम के इस निहंग ने वीडियो शेयर कर हत्या की जिम्मेदारी ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आरोपी ने खुद को चौड़ा खूह गुरुद्वारा परिसर के अंदर बंद कर लिया। भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है।
पहले भी कई बार हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
पिछले कुछ समय में पंजाब में बेअदबी की कई घटनाएं हुई हैं। पिछले साल रोपड़ के एक गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया था जिसमें आरोपी जसवीर सिंह को पकड़ा गया था। उससे पहले श्री हरमंदिर साहिब में भी बेअदबी के आरोप में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था।
बरगाड़ी में हुआ था बेअदबी कांड
कुछ साल पहले फरीदकोट के बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना हुई थी। इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग की थी, जिसमें दो युवक मारे गए थे।