Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का जन्मदिन आज, BCCI सचिव जय शाह ने दी बधाई

Published

on

Loading

मुंबई। भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का आज जन्मदिन है। सूर्य कुमार यादव आज 34 साल के हो गए हैं। जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी है।

शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, हमारे टी20 कप्तान और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले मिस्टर 360 को जन्मदिन की शुभकामनाएं! मैं आपको सबसे छोटे प्रारूप में मेन इन ब्लू को कई जीतों की ओर ले जाते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं। आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं!

टी20 फॉर्मेट में सूर्या एक दिग्गज और आक्रामक बल्लेबाज हैं। उन्होंने पुरुषों की टी20 रैंकिंग में शीर्ष रैंकिंग हासिल की। उनके करियर की सबसे बड़ी अचीवमेंट टी20 विश्व कप फाइनल में डेविड मिलर का शानदार कैच था, जिसने भारत की झोली में विश्व कप डालने में अहम भूमिका निभाई। इस तरह टीम इंडिया ने भारत के लिए वैश्विक खिताब जीतने का 11 साल के सूखे को समाप्त किया।

सूर्यकुमार यादव को अभी तक भारत के लिए एक टेस्ट, 71 टी-20 और 37 वनडे खेलने का मौका मिला है। हाल ही में टी-20 टीम के कप्तान चुने गए सूर्या ने इस फॉर्मेट में 42.66 की औसत से 2432 रन बनाए, जिसमें चार शतक और 20 अर्धशतक शामिल रहे। भले ही वह टी-20 रैंकिंग में दूसरी पोजिशन पर हो, लेकिन वनडे में उनका करियर बेहद साधारण रहा है। वह 25.76 की औसत से सिर्फ 773 रन ही बना पाए हैं।

Continue Reading

खेल-कूद

कोहली, रोहित और ऋषभ को आउट कर बांग्लादेशी गेंदबाज ने क्यों नहीं मनाया जश्न, दिल जीत लेगा जवाब

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज महमूद हसन ने चेन्नई टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े नामों से सजे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। पहले दिन महमूद ने विराट कोहली,रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को आउट किया। दिन के आखिर में महमूद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। यहां इस युवा गेंदबाज से पूछा गया कि उन्होंने विकेट का जश्न क्यों नहीं मनाया। महमूद ने इसका कारण बताया जो आपका भी दिल जीत लेगा।

उन्होंने कहा, ‘मैं ज्यादा जश्न नहीं मनाता और ऐसा नहीं करने का कोई कारण भी नहीं है। आप कह सकते हैं कि अगर मैं विकेट लेने के बाद जश्न मनाऊंगा तो इससे बल्लेबाज को ज्यादा बुरा महसूस होगा इसलिए मैं जश्न नहीं मनाता। हालांकि इस खिलाड़ी ने एक ही सेशन में कोहली, रोहित और पंत के विकेट निकालने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, मैं खुश हूं। जब आप उन खिलाड़ियों के विकेट लेते हैं जो अभी सबसे अच्छे हैं तो आपका खुश होना स्वाभाविक है।’

पहले दिन हसन महमूद का जलवा

हसन महमूद ने चेन्नई टेस्ट में सबसे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को महज रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल को बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना। फिर बारी आई विराट कोहली की जिनसे भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें थी पर कोहली ने इस बार दर्शकों को निराश किया और 6 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार हुए। चाय ब्रेक के बाद हसन ने चौथा शिकार क्रीज पर जम चुके ऋषभ पंत को बनाया। पंत दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। पर पंत का बल्ला भी बांग्लादेश के इस गेंदबाद के आगे बेबस दिखा। पंत 39 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। दूसरे दिन भारत का खेल खत्म होने तक हसन महमूद ने भारत के खिलाफ पांच विकेट हॉल का रिकॉर्ड बनाया। ऐसा करने वाले वे बांग्लादेश के पहले गेंदबाज हैं।

Continue Reading

Trending