बरेली। बरेली में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने सोमवार को शिवज्ञान डिग्री कॉलेज के चेयरमैन के बेटे पर हमला कर दिया। इस हमले में कुत्ते ने उनका मुंह नोच डाला। परिवार ने घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया और कुत्ते को जंगल में छुड़वा दिया। बता दें कि पिटबुल नस्ल के कुत्ते को पालने पर प्रतिबंध है। ऐसे कुत्ते को पालने से रोकने के लिए जिम्मेदार नगर निगम इस घटना से बेखबर रहा। वन विभाग को सूचना मिली तो अधिकारियों ने नगर निगम अधिकारियों को सूचना देकर कुत्ते को पकड़वाया।
टहलाते वक्त किया हमला
अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बरेली के खलीलपुर में एक कॉलेज के चेयरमैन शंकरलाल गंगवार के घर में 6 महीने पहले ही एक पिटबुल नस्ल का कुत्ता आया था। उनका बेटा आदित्य अपने कुत्ते को टहलाने के लिए घर से निकला था। हालांकि, इस दौरान पिटबुल कुत्ते ने उसी पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया।
खूंखार स्वभाव का होता है पिटबुल
जानकारी के मुताबिक, मालिक के बेटे पर हमला करने वाले पिटबुल कुत्ते को पशु प्रजनन केंद्र में रखा गया है, ताकि वह किसी और पर हमला नहीं करे। बताया गया है कि कुत्ता अब शांत तो है लेकिन वहां के कर्मचारी उसके पास जाने से डर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिटबुल नस्ल के कुत्ते अपने खूंखार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और वह अक्सर अपने मालिक पर भी हमला कर देते हैं।