पंजाब
पंजाब विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने किया शानदार प्रदर्शन, खुश हुए सीएम भगवंत मान
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/images-4-11.jpeg)
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। यहां कुल चार सीटों पर चुनाव हुए थे और इनमें से तीन में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। वहीं, एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में भी जीत की उम्मीद जताई है। उन्होंने जनता से कहा कि अब यह आप लोगों के हाथ में है कि दिल्ली में कितनी सीटों पर बीजेपी की जमानत बचेगी।
प्रेस कांफ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पंजाब में आज चार में से तीन सीट हमने जीत ली हैं, लेकिन ये सीट हमने नहीं जीती हैं, बल्कि ये जानता की जीत है. 49 दिनों की सरकार में हमने वो कर दिया जिसकी उम्मीद लोगो को नहीं थी और फिर दिल्ली की जानता ने 70 में से 67 सीटे दे दीं.
पहली बार इन सीटों पर जीती आप- भगवंत मान
वहीं, पंजाब उपचुनाव में आप की जीत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “आज आप ने काम की राजनीति पर फोकस करवाया. हम अपने काम कर रहे थे, कोई वकील था कोई कॉमेडियन था लेकिन देखा ये बंदा काम कर रहा इसलिए हम सब अपने काम छोड़कर आ गए. अरविंद केजरीवाल इनकम टैक्स कमिश्नर के पद से इस्तीफा न देता और इस राजनीति में न आता तो हम लोग कहां होते. पहली बार हमने इन तीनों सीट पर जीत दर्ज की है.”
पंजाब
भगवंत मान का केंद्र पर हमला, बोले- अमेरिका से भारतीयों को लाने के लिए अपना विमान भेजना चाहिए था
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Bhagwant-Mann-PTI-1200-2024-08-10cd47b3d50c412944ba36e8cd6ec268.avif)
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर हवाई अड्डे पर अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर आए अमेरिकी विमानों के उतरने को लेकर केंद्र पर हमला तेज करते हुए शनिवार को कहा कि इस पवित्र शहर को निर्वासन केंद्र न बनाया जाए। अमेरिका से 119 निर्वासित भारतीयों को लेकर दूसरा विमान शनिवार रात को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा। इससे पहले पांच फरवरी को 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा था । इनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से थे, जबकि 30 पंजाब से थे। मुख्यमंत्री ने शनिवार को अमृतसर हवाई अड्डे का दौरा किया और कहा कि उनकी सरकार ने निर्वासितों के दूसरे जत्थे में शामिल पंजाब के लोगों को उनके गृहनगर ले जाने की व्यवस्था की है।
मान ने कहा कि अन्य राज्यों से आये निर्वासित लोग रविवार सुबह एक उड़ान से अमृतसर से दिल्ली पहुंचेंगे और फिर उन्हें उनके संबंधित स्थानों पर ले जाया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अमेरिका से निर्वासितों को लेकर दूसरे विमान के शनिवार रात करीब 10 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है।
मान ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पवित्र शहर (अमृतसर) को निर्वासन केंद्र मत बनाओ।’’ पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कई हवाई अड्डे हैं और विमान को उनमें से किसी पर भी उतारा जा सकता है। यह पूछे जाने पर कि क्या निर्वासित लोगों का दूसरा जत्था भी बेड़ियों में होगा, उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मान ने कहा कि केंद्र को अवैध रूप से निर्वासित भारतीयों को लाने के लिए अपना विमान भेजना चाहिए था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
मुख्य समाचार2 days ago
वैलेंटाइन्स डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए दें ये खास गिफ्ट्स
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
यूपी सरकार महाकुंभ में धर्मगुरुओं संग करेगी जलवायु परिवर्तन पर मंथन, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
-
नेशनल2 days ago
रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जल्द सुनवाई की अपील खारिज
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बम धमाके से दहला पाकिस्तान, सात की मौत, कई घायल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी दो दिनों की अमेरिका यात्रा पर, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
-
नेशनल1 day ago
महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाएंगे राहुल-प्रियंका, कांग्रेस के इस नेता ने की पुष्टि
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ में लगा फिल्म जगत के सितारों का जमघट, सीएम योगी के प्रयासों के हुए मुरीद