चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। यहां कुल चार सीटों पर चुनाव हुए थे और इनमें से तीन में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। वहीं, एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में भी जीत की उम्मीद जताई है। उन्होंने जनता से कहा कि अब यह आप लोगों के हाथ में है कि दिल्ली में कितनी सीटों पर बीजेपी की जमानत बचेगी।
प्रेस कांफ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पंजाब में आज चार में से तीन सीट हमने जीत ली हैं, लेकिन ये सीट हमने नहीं जीती हैं, बल्कि ये जानता की जीत है. 49 दिनों की सरकार में हमने वो कर दिया जिसकी उम्मीद लोगो को नहीं थी और फिर दिल्ली की जानता ने 70 में से 67 सीटे दे दीं.
पहली बार इन सीटों पर जीती आप- भगवंत मान
वहीं, पंजाब उपचुनाव में आप की जीत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “आज आप ने काम की राजनीति पर फोकस करवाया. हम अपने काम कर रहे थे, कोई वकील था कोई कॉमेडियन था लेकिन देखा ये बंदा काम कर रहा इसलिए हम सब अपने काम छोड़कर आ गए. अरविंद केजरीवाल इनकम टैक्स कमिश्नर के पद से इस्तीफा न देता और इस राजनीति में न आता तो हम लोग कहां होते. पहली बार हमने इन तीनों सीट पर जीत दर्ज की है.”