राजनीति
मैं विपक्ष का नेता हूं. यह मेरे अधिकारों का हनन – राहुल गांधी
गाजीपुर। संभल में हिंसा वाले एरिया में जाने के लिए बुधवार सुबह (4 दिसंबर 2024) दिल्ली से निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी काफी गहमागहमी के बाद गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली लौट आए. पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर से आगे नहीं जाने दिया.
राहुल गांधी काफी देर तक आगे जाने की जिद पर अड़े रहे, राहुल के काफिले ने आगे निकलने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने पूरा रास्ता बंद किए रखा, कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई. राहुल ने काफी देर तक पुलिस के सीनियर अफसरों से भी बात की, लेकिन उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई. राहुल गांधी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि मुझे अकेले संभल जाने दीजिए. अगर आप नहीं चाहते की मैं अपनी गाड़ी में जाऊं तो आप अपनी गाड़ी में लेकर चलिए. हालांकि पुलिस प्रशासन अभी तक इसकी परमिशन नहीं दी.
क्या कहा राहुल गांधी ने?
गाज़ीपुर बॉर्डर पर राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं संभल जाना चाहता हूं, मुझे जाने नहीं दिया जा रहा है. मैं विपक्ष का नेता हूं. यह मेरे अधिकारों का हनन है. मुझे बोल रहे हैं कि कुछ दिन बाद आपको जाने दिया जा सकता है. मैंने अकेले जाने के बात की तो भी मुझे अकेले भी नहीं जाने दिया जा रहा है.
पुलिस ने हमें संभल जाने से रोक दिया। विपक्ष के नेता होने के नाते यह मेरा अधिकार और कर्तव्य है कि मैं वहां जाऊं। फिर भी मुझे रोका गया।
मैं अकेला जाने को भी तैयार हूं, लेकिन वे इसके लिए भी नहीं माने। यह संविधान के ख़िलाफ़ है।
भाजपा क्यों डरी हुई है – अपनी नाकामियों को छुपाने के… pic.twitter.com/aZ5pDjXtZA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 4, 2024
अन्य राज्य
महाराष्ट्र में कल शपथ ग्रहण समारोह, देवेंद्र फडणवीस के नाम पर लगी मोहर
मुंबई। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है। इस बीच देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना जा चुका है। विधायक दल का नेता चुने के बाद देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल से उन्होंने मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने महायुति के नेताओं को सरकार बनाने का न्यौता दे दिया है।
राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने का न्यौता दिए जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने समर्थन पत्र दिया है। वहीं एनसीपी के अजित पवार ने भी अपना समर्थन पत्र दिया है। कितने नेता शपथ लेंगे, इसकी जानकारी शाम को दी जाएगी।
राज्यपाल ने महायुति को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया
महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है. फडणवीस ने बताया, हमारे गठबंधन सहयोगी शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि मुझे महायुति के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाए. राज्यपाल ने सभी अनुरोध स्वीकार कर लिए हैं और हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं. हम सभी महाराष्ट्र के लिए मिलकर काम करेंगे. अन्य मंत्रियों के नाम पर आगामी बैठकों में फैसला लिया जाएगा.
शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी
देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा. हम शाम तक तय कर लेंगे कि कल कौन-कौन शपथ लेंगे. कल मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वे इस सरकार में हमारे साथ रहें. मुझे पूरा विश्वास है कि वे हमारे साथ रहेंगे. हम महाराष्ट्र की जनता से किए गए वादे पूरे करेंगे.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद3 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
नेशनल3 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
करियर3 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
उत्तराखंड3 days ago
भू-कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : पुष्कर सिंह धामी
-
मनोरंजन3 days ago
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास का एलान कर फैंस को चौंकाया, समर्थन के लिए लोगों को बोला थैंक्स