गाजीपुर। संभल में हिंसा वाले एरिया में जाने के लिए बुधवार सुबह (4 दिसंबर 2024) दिल्ली से निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी काफी गहमागहमी के बाद गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली लौट आए. पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर से आगे नहीं जाने दिया.
राहुल गांधी काफी देर तक आगे जाने की जिद पर अड़े रहे, राहुल के काफिले ने आगे निकलने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने पूरा रास्ता बंद किए रखा, कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई. राहुल ने काफी देर तक पुलिस के सीनियर अफसरों से भी बात की, लेकिन उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई. राहुल गांधी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि मुझे अकेले संभल जाने दीजिए. अगर आप नहीं चाहते की मैं अपनी गाड़ी में जाऊं तो आप अपनी गाड़ी में लेकर चलिए. हालांकि पुलिस प्रशासन अभी तक इसकी परमिशन नहीं दी.
क्या कहा राहुल गांधी ने?
गाज़ीपुर बॉर्डर पर राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं संभल जाना चाहता हूं, मुझे जाने नहीं दिया जा रहा है. मैं विपक्ष का नेता हूं. यह मेरे अधिकारों का हनन है. मुझे बोल रहे हैं कि कुछ दिन बाद आपको जाने दिया जा सकता है. मैंने अकेले जाने के बात की तो भी मुझे अकेले भी नहीं जाने दिया जा रहा है.
पुलिस ने हमें संभल जाने से रोक दिया। विपक्ष के नेता होने के नाते यह मेरा अधिकार और कर्तव्य है कि मैं वहां जाऊं। फिर भी मुझे रोका गया।
मैं अकेला जाने को भी तैयार हूं, लेकिन वे इसके लिए भी नहीं माने। यह संविधान के ख़िलाफ़ है।
भाजपा क्यों डरी हुई है – अपनी नाकामियों को छुपाने के… pic.twitter.com/aZ5pDjXtZA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 4, 2024