खेल-कूद
जसप्रीत बुमराह अकेले ढो रहे टीम इंडिया का जिम्मा, भारतीय बल्लेबाजों ने किया काफी निराश
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। मेलबर्न टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया जिससे जसप्रीत की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया। बुमराह ने दोनों पारियों में मिलकर जमकर गेंदबाजी की और एक 5 विकेट हॉल सहित सबसे ज्यादा 9 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को मिली एकमात्र जीत में बुमराह का अहम योगदान था।
इस सीरीज में बुमराह ने चार टेस्ट मैचों में अब तक कुल 141.2 ओवर गेंदबाजी की है और उन्होंने इस दौरान 30 विकेट झटके हैं। बुमराह के कंधो पर टीम इंडिया का कितना ज्यादा भार है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज हैं और सबसे ज्यादा विकेट भी उन्हीं की झोली में हैं। पैट कमिंस 136.4 ओवर के साथ दूसरे नंबर पर रहे और मिचेल स्टार्क 131.2 ओवर के साथ तीसरे स्थान पर।
मेलबर्न टेस्ट खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना कि जसप्रीत बुमराह ने काफी गेंदबाजी की। इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन हर टेस्ट मैच में आपको गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में पता होता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई इतनी शानदार लय में है, तो आप जितना संभव हो सके उसका फायदा उठाने की कोशिश करना चाहते हैं और हम बुमराह के साथ यही करने की कोशिश कर रहे हैं।
बुमराह को इंजरी का खतरा ज्यादा
रोहित इस बात से भी सहमत नजर आए कि किसी को भी बुमराह को लेकर सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि उनके चोटिल होने का खतरा ज्यादा रहता है। उन्होंने कहा कि एक समय आता है जब आपको थोड़ा पीछे हटने की जरूरत होती है और गेंदबाज को थोड़ी अतिरिक्त राहत भी देनी होती है। इसलिए हम इस मामले में बहुत सावधान रहे हैं। बुमराह से इस बारे में बात करते रहते हैं कि कि वह कैसा महसूस करते हैं।
खेल-कूद
उस्मान ख्वाजा ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, वो सबसे मुश्किल गेंदबाज, जिनका मैंने करियर में सामना किया
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है। उस्मान ख्वाजा ने कहा कि बुमराह उनके क्रिकेट करियर के सबसे कठिन गेंदबाज हैं, जिनका सामना उन्होंने किया है। बुमराह ने इस सीरीज में 5 मैचों में 32 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने 13.06 की औसत और 28.37 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की। उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड जीता, हालांकि भारत 3-1 से सीरीज हार गया।
ख्वाजा ने कहा, “मुझे बस बुमराह का सामना करना पड़ रहा था। अफसोस है कि वह चोटिल हो गए, लेकिन हमारे लिए यह राहत की बात थी। आज के विकेट पर उनका सामना करना बुरा सपना होता। जब हमने देखा कि वह मैदान पर नहीं हैं, तो हमें लगा कि अब हमारे पास मौका है। वह सबसे कठिन गेंदबाज हैं जिनका मैंने सामना किया है।” उन्होंने युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास के साथ बल्लेबाजी का अनुभव भी साझा किया।
उन्होंने कहा, “मैंने कभी किसी को इतना आत्मविश्वासी नहीं पाया। वह एक ऐसा इंसान है जो अपनी बात मुस्कान के साथ कहता है, और यह काफी आकर्षक लगता है।” बुमराह के पीठ की समस्या के कारण तीसरे दिन गेंदबाजी नहीं करने पर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी राहत मिली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने प्रसारकों से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि 15 लोग खुश थे कि बुमराह ने आज गेंदबाजी नहीं की। वह शानदार खिलाड़ी हैं और उनका प्रदर्शन अद्भुत था।”
हेड ने अपनी 34 रनों की नाबाद पारी और उस्मान ख्वाजा के साथ चौथे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी के बारे में कहा, “इस साझेदारी से मुझे भरोसा हो गया कि हम लक्ष्य तक आसानी से पहुंच जाएंगे।” उन्होंने आगे कहा, “मैं परिणामों की ज्यादा चिंता नहीं करता। बस अच्छा योगदान देना चाहता था। यह सीरीज काफी कठिन थी। पांच टेस्ट खेलना बड़ा मुश्किल भरा रहा। जो खिलाड़ी सभी पांच टेस्ट खेले, वे अब आराम का इंतजार कर रहे होंगे।” ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन किया, ने कहा, “यह मैच अविस्मरणीय था। बेहतरीन भीड़ और शानदार माहौल। जब चार रन बाकी थे, तो मैं इसे खत्म करने का प्रयास करना चाहता था। पूरी सीरीज में जबरदस्त समर्थन मिला। यह एक शानदार अनुभव था।
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अपने इष्ट गणपति और नागा संन्यासियों को लेकर महाकुम्भ क्षेत्र पहुंचा श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़ा
-
नेशनल2 days ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
राजनीति3 days ago
शिवराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- आपने किसानों को दिया धोखा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ के पहले संगम क्षेत्र में सज रही हैं पूजन सामग्री की दुकानें
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 : चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां के बीच छिड़ी जुबानी जंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिंदू नेता चिन्मय कृष्णदास की जमानत अर्जी को चट्टोग्राम की अदालत ने किया खारिज
-
खेल-कूद2 days ago
सिडनी टेस्ट: भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका