Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी ने महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर सीएम योगी से फोन पर तीन बार की बात, राहत एवं बचाव कार्यों पर की चर्चा

Published

on

Loading

प्रयागराज। महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना को लेकर खुद प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी नजर बनाए हुए है। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बीते दो घंटे में तीन बार फोन पर बात कर राहत बचाव कार्यों पर चर्चा की है।

इस घटना के आड़ महाकुंभ में अधिक सतर्कता बरती जा रही है। अखाड़ा परिषद ने पहले ऐलान किया था कि स्नान को रद्द किया जा रहा है हालांकि अब ये ऐलान हुआ है कि भीड़ छटने के बाद स्नान के लिए जाएंगे। संगम क्षेत्र से लोगों को बाहर सकुशल निकलने के लिए पुलिस की बैरीकेडिंग हटा दी गई है। साधु संतों ने भी लोगों से अपील की है कि संगम के तट पर ना जाए।

गौरतलब है कि प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से किया जा रहा है जिसमें अब तक 20 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई है। मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में सुबह-सुबह भगदड़ जैसी स्थिति के बाद स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं।

प्रधानमंत्री लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं। उन्होंने आज सुबह तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की है और स्थिति को सामान्य बनाने तथा राहत पहुंचाने के लिए दिशा-निर्देश दे रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या समारोह के दौरान संगम पर हुई घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात की है। उन्होंने उन्हें केंद्र की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।

 

उत्तर प्रदेश

शादी के दिन हार्ट अटैक का नाटक करके दुल्हन अपनी सहेली के साथ फरार, जानें क्या है पूरा मामला

Published

on

Loading

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के दिन हार्ट अटैक से मौत का नाटक कर एक दुल्हन फरार हो गई, जिसे पुलिस ने झांसी के पास एक आश्रम से गिरफ्तार कर लिया। मुजफ्फरनगर पुलिस अब युवती से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि दुल्हन अपनी महिला मित्र के साथ फरार हुई थी।

क्या है पूरा मामला?

नई मंडी थाना क्षेत्र के शांतिनगर निवासी डॉक्टर भारत भूषण के पुत्र विजय भूषण की शादी झांसी निवासी सुषमा शर्मा के साथ तय हुई थी। शादी का समारोह मुजफ्फरनगर के नाथ फॉर्म में आयोजित किया गया था। शादी से ठीक पहले, दुल्हन सुषमा के ब्यूटी पार्लर में हार्ट फेल होने से मौत की खबर आग की तरफ फैल गई। इसके बाद शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया।

इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पुलिस ने दुल्हन सुषमा को झांसी के पास एक आश्रम से बरामद कर लिया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दुल्हन ने हार्ट अटैक का नाटक कर अपनी सहेली के साथ फरार होने की योजना बनाई थी।

पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस साजिश में कोई और व्यक्ति शामिल था और फरारी के पीछे असली वजह क्या थी। इस सनसनीखेज मामले से पूरे शहर में चर्चाओं का दौर जारी है, और पुलिस जल्द ही पूरे रहस्य से पर्दा उठाने की तैयारी में है।

मुजफ्फरनगर पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा दुल्हन के अपहरण होने की तहरीर पुलिस को दी गई थी, जिस पर पुलिस ने दुल्हन सुषमा को बरामद कर लिया है और पूछताछ के बाद पुलिस दुल्हन सुषमा को बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट में पेश करेगी।

इस घटना की जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी रुपाली राव ने बताया कि 18 फरवरी को थाना नई मंडी में एक दुल्हन के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसमें 2 डेडीकेटेड टीम लगाई गईं और पुलिस द्वारा उस महिला को सकुशल बरामद कर लिया गया। आज न्यायालय में उसका बयान कराया जा रहा है। बयान के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस अफवाह के बारे में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है।

 

 

Continue Reading

Trending