चंडीगढ़। दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर से ज्यादा दूरी पर भाला फेंक कर एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया है। इसपर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी खुशी जताई है।
सीएम नायब सिंह सैनी ने नीरज चोपड़ा की फोटो शेयर कर ‘एक्स’ पर उन्हें शुभकामानएं दीं। नीरज चोपड़ा की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए सीएम नायब सैनी ने लिखा, ”दोहा डायमंड लीग में छाया हरियाणा का लाल! दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 2025 दोहा डायमंड लीग में इतिहास रचते हुए अपने करियर में पहली बार 90 मीटर की दूरी को पार कर वैश्विक पटल पर हरियाणा के साथ–साथ संपूर्ण भारत का नाम रोशन किया है।
नायब सिंह सैनी ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए आगे लिखा, ”मैं इस स्वर्णिम उपलब्धि के लिए गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 2025 दोहा डायमंड लीग में इतिहास रचते हुए अपने करियर में पहली बार 90 मी. की दूरी को पार कर वैश्विक पटल पर हरियाणा के साथ–साथ संपूर्ण भारत का नाम रोशन किया है।