चंडीगढ़। केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन 2025-26 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस फैसले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह कदम किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक अहम प्रयास है।
धान का MSP बढ़ा
सामान्य धान का समर्थन मूल्य अब 2369 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पहले 2300 रुपये था। वहीं ए-ग्रेड धान का मूल्य 2320 रुपये से बढ़कर 2389 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। यह बढ़ोतरी वर्ष 2013-14 की तुलना में क्रमशः 81% और 78% अधिक है।
मोटे अनाज और दालों की कीमतें भी बढ़ीं
मूंग: अब 8768 रुपये प्रति क्विंटल (2013-14 से 95% ज्यादा)
बाजरा: बढ़कर 2775 रुपये प्रति क्विंटल (122% वृद्धि)
रागी: नया MSP 4886 रुपये, जो 226% की बढ़ोतरी दर्शाता है
मक्का: अब 2400 रुपये प्रति क्विंटल (83% वृद्धि)
अरहर (तुअर): 8000 रुपये प्रति क्विंटल (86% ज्यादा)
उड़द: 7800 रुपये प्रति क्विंटल (81% की बढ़ोतरी)
तिलहन और कपास के भाव में भी सुधार
मूंगफली: 7263 रुपये प्रति क्विंटल (82% अधिक)
सूरजमुखी: 7721 रुपये प्रति क्विंटल (109% बढ़ोतरी)
सोयाबीन: 5328 रुपये प्रति क्विंटल (108% अधिक)
कपास (मिडियम स्टैपल): 7710 रुपये (108% वृद्धि)
कपास (लॉन्ग स्टैपल): 8110 रुपये (103% अधिक)
अन्य फसलों का भी समर्थन मूल्य बढ़ा
ज्वार (हाइब्रिड): 3699 रुपये प्रति क्विंटल (147% अधिक)
ज्वार (मालदंडी): 3749 रुपये प्रति क्विंटल (147% वृद्धि)
तिल: 9846 रुपये प्रति क्विंटल (119% अधिक)
रामतिल: 9537 रुपये प्रति क्विंटल (172% की जबरदस्त बढ़ोतरी)