Dark Mode Light Mode
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥
🚀 Stay Updated! Watch & Subscribe to our YouTube Now! 🎥

काशी में प्रधानमंत्री करेंगे सौगातों की बारिश

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से विकास को नया आयाम देने वाली करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पावन श्रवण माह में रक्षाबंधन पर्व से ठीक पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा पूर्वांचल के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रहा है। प्रधानमंत्री अपने काशी यात्रा में लगभग 2183.45 करोड़ की 52 योजनाए का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमे सड़क, स्वास्थ, शिक्षा, खेल, पर्यटन और बुनियादी और विकास की योजनाएं शांमिल हैं। प्रधानमत्री दिव्यांगजनों और वृद्धों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण भी बाटेंगे। इसके अलावा देश के अन्नदाताओ को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की जाएगी, जिसमे पूरे देश के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित होगी। प्रधानमंत्री की बड़ी जनसभा सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में प्रस्तावित है। बीजेपी का दावा है की जनसभा में 50 हज़ार से अधिक लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पहुंचेंगे। प्रधानमत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य भाजपा के अन्य नेतागण करेंगे।

हर प्रकार की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

मोदी-योगी की सरकार पूर्वांचल की बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देकर उनका सुनियोजित विकास कर रही है। लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली योजनाएं पूर्वांचल के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। योजनाओं के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण, पार्किंग, अस्पतालों का उच्चीकरण, शैक्षणिक संस्थानों को बेहतर बनाना, पेयजल, सीवरेज और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार, खेल, होम्योपैथिक कॉलेज की स्थापना, पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से पक्के घाटों का निर्माण, पार्किंग, बिजली की व्यवस्था, तालाब का जीर्णोद्धार एवं जल शोधन का कार्य, लाइब्रेरी, पशु अस्पताल और डॉग केयर सेण्टर आदि हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का 51वां काशी दौरा

बीजेपी काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का यह 51वां काशी दौरा होगा। पीएम सुबह लगभग 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गॉव जनसभा स्थल पहुंचेंगे। इस जनसभा में 50 हज़ार से अधिक लोगों की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जनसभा स्थल पर बने 20 ब्लॉकों में प्रत्येक में एक इंचार्ज तथा 12-12 पदाधिकारियों की विशेष तैनाती की गई है। वीआईपी, महिलाएं, किसान, प्रबुद्धजन, मीडिया एवं दिव्यांगजनों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत में वाराणसी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर सजावट की जा रही है। 1000 से अधिक होर्डिंग्स, भाजपा के झंडे, स्वागत तोरण द्वार बनाये जा रहे है, प्रमुख स्थलों पर किया गया है।

565.35 करोड़ की 14 परियोजनाओं करेंगे का लोकार्पण

* वाराणसी-भदोही मार्ग का 4 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (269.10 करोड़ रुपए)

* हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के पास मोहनसराय-अदलपुरा रोड पर 02 लेन आरओबी 10ए का निर्माण (42.22 करोड़ रुपए)

* 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में 300 व्यक्तियों की क्षमता वाले बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण (2.54 करोड़ रुपए)

* सीएसआर के अंतर्गत 08 कच्चे घाटों का पुनर्विकास (22.00 करोड़ रुपए)

* सेवापुरी स्थित कालिका धाम मंदिर का पर्यटन विकास (2.56 करोड़ रुपए)

* डॉ.भीमराव अंबेडकर खेल स्टेडियम, लालपुर में सिंथेटिक हॉकी मैदान का पुनर्निर्माण (4.88 करोड़ रुपए)

* तिलमापुर, शिवपुर में रंगीलादास कुटिया के पास तालाब का सौंदर्यीकरण और घाट का निर्माण (1.77 करोड़ रुपए)

* जनपद वाराणसी में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर एवं डॉग केयर सेंटर का निर्माण (1.85 करोड़ रुपए)

* वाराणसी नगर निगम सीमा के अंतर्गत 53 विद्यालय भवनों के मरम्मत और पुनरुद्धार का कार्य (7.89 करोड़ रुपए)

* महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल, वाराणसी में 02 रेडिएशन मशीनों, रोबोटिक सर्जरी यूनिट और सीटी स्कैन मशीन की स्थापना (73.30 करोड़ रुपए)

* जल जीवन मिशन के अंतर्गत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण (129.97 करोड़ रुपए)

* दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार और जल शोधन का कार्य (3.40 करोड़ रुपए)

* एसएच-73 से गोसांईपुर से अहिरौली मार्ग (1.86 करोड़ रुपए)

* छितौनी कोट वाया नरोत्तमपुर खुर्द से तारापुर शूलटंकेश्वर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढीकरण-2.01

1618.10 करोड़ की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास

* राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल का निर्माण (85.72 करोड़ रुपए)

* नक्सल क्यूआरटी हेतु बैरक का निर्माण (1.54 करोड़ रुपए)

* स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में ग्राम करखियांव के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य (18.26 करोड़ रुपए)

* आध्यात्मिक परिपथ के अंतर्गत कर्दमेश्वर महादेव मंदिर का पर्यटन विकास कार्य (4.87 करोड़ रुपए)

* कपिलधारा मंदिर (पंचकोशी पंचम पदान) और थाईवर मंदिर (बुद्ध प्रतिमा) में फसाड लाइटिंग का कार्य (2.49 करोड़ रुपए)

* संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय,वाराणसी के आवासीय भवनों का नवीनीकरण (8.23 करोड़ रुपए)

* लमही स्थित मुंशी प्रेमचंद के घर का संग्रहालय के रूप में विकास (11.82 करोड़ रुपए)

* छितमपुर से राजवाडी बनिया धौरहरा तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (30.67 करोड़ रुपए)

* कछवा रोड से कपसेठी बाबतपुर होते हुए चौबेपुर तक सड़क का निर्माण (51.95 करोड़ रुपए)

* वाराणसी-गाजीपुर मार्ग से स्वर्वेद महामंदिर तक मार्ग के नव निर्माण का (11.46 करोड़ रुपए)

* दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का (215.88 करोड़ रुपए)

* कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता कक्ष का निर्माण (4.95 करोड़ रुपए)

* लहरतारा-कोटवा-कोरउत परमपुर-अकेलवा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (21.70 करोड़ रुपए)

* रोहनिया से गंगापुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (20.29 करोड़ रुपए)

* मोहनसराय-गंगापुर-मोतीकोट मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (16.11 करोड़ रुपए)

* हरसोस-सुईचक-गंगापुर मार्ग 1.05 किमी चैनेज 2.000 से 3.050 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (24.99 करोड़ रुपए)

* हरसोस सुईचक गंगापुर मार्ग 1 से 2 किमी तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (24.98 करोड़ रुपए)

* हरसोस सुईचक गंगापुर मार्ग पर 0 से 1 किमी तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (24.95 करोड़ रुपए)

* फूलपुर-सिंधोरा मार्ग पर समपार संख्या 22 सी पर रेलवे उपरिगामी सेतु का निर्माण (52.33 करोड़ रुपए)

* स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन एवं अंडरग्राउंड केबलिंग (881.56 करोड़ रुपए)

* उप निबन्धन कार्यालय, गंगापुर का निर्माण (2.29 करोड़ रुपए)

* नगर निगम वाराणसी द्वारा हरित कवरेज में सुधार हेतु 21 पार्कों का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण (11.44 करोड़ रुपए)

* अस्सी घाट पर मैकेनाइज्ड मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण (9.84 करोड़ रुपए)

* शहीद उद्यान पार्क का जीर्णोद्धार कार्य (7.5 करोड़ रुपए)

* सिगरा अपार्टमेंट विद्युत कार्यालय से कर्मचारी आवास होते हुए बंसीधर अपार्टमेंट तक एकीकृत विकास एवं उन्नयन कार्य (6.77 करोड़ रुपए)

* रामकुंड, मंदाकिनी, ईश्वरगंगी, भिखारीपुर, शंकुलधारा, बकरिया कुंड और पितृकुंड तालाबों के जल शोधन एवं रखरखाव का कार्य 03 वर्षों के लिए (6.28 करोड़ रुपए)

* पीलीकोठी, जनपद वाराणसी में कचरा स्थानांतरण स्टेशन शेड का निर्माण (5.69 करोड़ रुपए)

* सिटी फैसिलिटी सेंटर (सारनाथ) का निर्माण कार्य (5.38 करोड़ रुपए)

* सिटी फैसिलिटी सेंटर (रामनगर) का निर्माण कार्य (5.38 करोड़ रुपए)

* सिटी फैसिलिटी सेंटर (ऋषिमंदवी) का निर्माण कार्य (5.38 करोड़ रुपए)

* गंगा नदी के 24 घाटों का जीर्णोद्धार एवं साइनेज कार्य (4.66 करोड़ रुपए)

* लक्ष्मीकुंड का जल शोधन व जीर्णोद्धार कार्य (4.5 करोड़ रुपए)

* 4 पूजा प्लेटफार्म व चेजिंग रूम का कार्य (1.87 करोड़ रुपए)

* आदमपुर जोन अंतर्गत वार्ड सं 48 सूजाबाद में घटवारी माता मंदिर के पास अनटैप्ड नाले के पानी का शोधन कार्य (1.41 करोड़ रुपए)

* कंचनपुर में अर्बन मियावाकी फॉरेस्ट पार्क का विकास (1.29 करोड़ रुपए)

* आशापुर में फूड स्ट्रीट का निर्माण एवं विकास (1.08 करोड़ रुपए)

* राजकीय हाई स्कूल बेलारी, जखिनी, ठठरा, चित्तईपुर और लालपुर का पुनरुद्धार (2.87 करोड़ रुपए)

* वाराणसी में आधुनिक सुविधा युक्त नवीन जिला पुस्तकालय का निर्माण (19.71 करोड़ रुपए)

Add a comment Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

प्रदेश में फसलों का बीमा कराए जाने की तिथि बढ़ी

Next Post

कोई बच्चा नहीं होगा शिक्षा से वंचित, स्कूल पेयरिंग से सुनिश्चित होगा भविष्य

Advertisement