जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक की कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। यह मुठभेड़ जिले के अखल इलाके में चल रही है, जिसमें सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षाबल संयुक्त रूप से हिस्सा ले रहे हैं।
मुठभेड़ की शुरुआत उस वक्त हुई, जब सुरक्षाबलों की तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने उन पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की, जिससे मुठभेड़ तेज हो गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 4 बजे तक करीब 20 मिनट तक भारी गोलीबारी हुई। हालांकि इसके बाद कुछ देर के लिए फायरिंग थम गई, लेकिन इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं और तलाशी अभियान जारी है। अंधेरे के कारण सर्च ऑपरेशन को थोड़ी देर के लिए रोका गया था, जिसे अब दोबारा शुरू किया गया है।
माना जा रहा है कि कुछ आतंकी अभी भी घेरे में हैं, और इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। एक आतंकी का शव देखे जाने की खबर है, लेकिन उसे अभी बरामद नहीं किया गया है।