लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा बाजार स्थित एक मकान में अवैध पटाखा निर्माण के दौरान हुए धमाके में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक, पटाखा व्यवसायी आलम अपने घर में ही बारूद और पटाखे तैयार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया, जिससे पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया। हादसे में आलम, उनकी पत्नी और दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दो और लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि मलबे में अब भी तीन से अधिक लोग दबे हो सकते हैं।
धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद आसपास का माहौल पूरी तरह सन्नाटे में बदल गया। सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। एनडीआरएफ की टीम को भी मदद के लिए बुलाया गया है। घायलों की संख्या छह से अधिक बताई जा रही है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस और प्रशासन की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मकान में बड़ी मात्रा में बारूद रखा गया था और पटाखों का काम बिना लाइसेंस के चल रहा था। अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।