वाशिंगटन। माइक्रो ब्लोगिंग साईट ट्विटर की डील करने के बाद से ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के साम्राज्य में उथल पुथल जारी है। अब खबर है कि उन्होंने टेस्ला (Tesla) के करीब 4 बिलियन डॉलर के और शेयर बेच दिए हैं।
यह भी पढ़ें
Twitter से वसूली जारी रखेंगे Elon Musk, इन तीन फीचर्स के लिए लेंगे चार्ज
लखनऊ में प्रियंका चोपड़ा के विरोध में लगे पोस्टर, लिखा- you are not welcome in city of nawabs
खास बात है कि मस्क ट्विटर डील की तय राशि को चुकाने की कोशिश में है। इसके लिए वह पहले ही अपे शेयर का बड़ा हिस्सा बेच चुके हैं। ट्विटर डील में उनके अलावा दुनिया के कई निवेशक भी शामिल हैं।
मंगलवार को अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन यानी SEC में दाखिल दस्तावेजों से पता चला है कि उन्होंने 19 मिलियन (करीब 1.9 करोड़) शेयर बेच दिए हैं, जिनकी कीमत 3.9 बिलियन डॉलर है। खास बात है कि उन्होंने एक सप्ताह पहले ही 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील पूरी की है। इसके भुगतान के लिए उन्होंने कर्ज लिया है और टेस्ला के 15.5 बिलियन डॉलर के शेयर बेच चुके हैं।
एंट्री के साथ ही छंटनी शुरू
ट्विटर में मस्क की एंट्री के साथ ही कंपनी के कई बड़े अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गई थी। उन्होंने प्लेटफॉर्म के कई शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। शुक्रवार को ही उन्होंने 7500 लोगों के स्टाफ में आधे को बाहर कर दिया था। वह ट्विटर से कमाई के भी अलग रास्ते खोज रहे हैं। इनमें वेरिफाइड अकाउंट्स से हर महीने 8 डॉलर वसूलना भी शामिल है।
एजेंसी वार्ता के अनुसार, मस्क ने ट्विटर के अधग्रिहण के बाद अपने दोस्तों और विश्वासपात्रों की एक छोटी टीम को साथ रखा है जिनमें भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीराम कृष्णन भी शामिल हैं। टीम को इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अपने दृष्टिकोण को लागू करने का काम सौंपा गया है।
Twitter deal, Elon Musk, $4 billion Tesla shares sold, Tesla shares sold, elon musk Tesla,