नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 01 जून से कक्षा 10, 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस एगजाम में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे उम्मीदवार पूरक परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए स्कूलों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और parikshasangam.cbse.gov.in पर फॉर्म भरना होगा।
इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
CBSE की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2023 होगी। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सीबीएसई 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए पूरक परीक्षाएं 17 जुलाई को आयोजित की जाएंगी। वहीं, कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए पूरक परीक्षाएं 17 जुलाई, 2023 से शुरू होंगी। बता दें कि सीबीएससी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 में एक या दो विषयों में फेल हुए स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री (CBSE Supplementary Exam 2023) एग्जाम दे सकते हैं।
वहीं, पूरक परीक्षा के लिए छात्र-छात्राएं स्कूलों के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। ऐसे में स्कूलों के प्रमुखों के लिए नीचे कुछ आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके वे अप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले स्कूलों को आधिकारिक वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर, स्कूल टैब पर जाएं और सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन पत्र में उल्लिखित विवरण भरें। अब समय सीमा से पहले फॉर्म जमा करें।