लखनऊ। यूपी पुलिस में 52 हजार कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा सकता है। यह उम्मीद इसलिए जताई जा रही है कि कुछ समय पहले प्रशासन की ओर से ही यह कहा गया था कि भर्ती का नोटिफिकेशन शनिवार, 15 जुलाई, 2023 तक घोषित कर दिया जाएगा।
इस आधार पर उम्मीद जताई जा रही है कि आज सूचना जारी कर दी जाए। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करते रहना चाहिए।
वहीं, जैसे ही सूचना जारी होगी तो उसके बाद ही, उप्र पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर पाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करके एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 22 साल के बीच हो सकती है। हालांकि, एज लिमिट की सही जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन के बाद ही मालूम पड़ सकती है।
यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती में आयु सीमा में उम्मीदवार छूट की मांग कर रहे हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि कोराना काल के चलते पिछले काफी समय से भर्तियां नहीं हुई हैं, वहीं अब उनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में इस भर्ती में उम्मीदवारों को दो से तीन साल की छूट मिलनी चाहिए। हालांकि, उन्हें यह छूट मिलेगी या नहीं इसकी तो जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही मिल पाएगी।