बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर और उनकी पत्नी नैना बच्चन ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। नैना बच्चन ने बेटे को जन्म दिया है। कपल ने एक आधिकारिक बयान जारी के ये सूचना साझा की है। उन्होंने अपने बयान में लिखा, “हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए, नैना और मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम एक प्यारे से बेटे के माता-पिता बन गए हैं। इस आशीर्वाद के लिए भगवान को धन्यवाद देते हैं।”
बता दें, कुणाल और उनकी पत्नी ने अपनी प्रेग्नेंसी को सीक्रेट ही रखा था। कपल ने सीधे बच्चे के जन्म का ऐलान किया। हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर या वीडियो साझा नहीं किया है। खुशखबरी साझा करने के तुरंत बाद, उनके दोस्त और प्रशंसक नन्हें मेहमान पर खूब प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं। उनके करीबी दोस्त ऋतिक रोशन ने कमेंट में काफी सारे दिल वाली इमोजी बनाते हुए लिखा, “ऋतिक चाचू से ढेर सारा प्यार।”
तारा शर्मा ने लिखा, “बधाई नैना बच्चा और कुणाल कपूर…ढेर सारी शुभकामनाएं। पालन-पोषण की दुनिया में आपका स्वागत है।” अंगद बेदी ने लिखा, “वाह बधाई।” अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने टिप्पणी की, “वाह!!! बधाई हो!!!!।” फैंस ने कमेंट सेक्शन में इस जोड़े को दिल के इमोजीस के साथ बधाई भी दी।