एक्ट्रेस श्रीदेवी के फैंस के लिए बोनी कपूर ने एक मेमोरी सांझा की है। बोनी कपूर ने एक्ट्रेस की एक थ्रोबाक फोटो शेयर कर फैंस को इमोशनल कर दिया है। उन्होंने 2012 की तस्वीर शेयर कर अपनी पत्नी को याद किया है।
बता दें कि ये फोटो लखनऊ की है। इस तस्वीर में श्रीदेवी की पीठ पर सिन्दूर से बोनी लिखा हुआ है। फोटो के वायरल होने से फैंस सवाल उठा रहे हैं कि श्रीदेवी की पीठ पर आखिर बोनी किसने लिखा ?
फोटो पर लिखा है, 2012 में लखनऊ के सहारा शहर में दुर्गा पूजा का जश्न मनाते हुए। तस्वीर सिंदूरखेला की है, इसमें श्रीदेवी मुस्कराती दिख रही हैं। उनके गालों और मांग पर सिंदूर लगा है साथ ही पीठ पर सिंदूर से बोनी कपूर का नाम लिखा है।
श्रीदेवी की लाइफ में उनका परिवार ही उनकी प्रायॉरिटी थी। उनका इंस्टाग्राम देखेंगे तो उसमें बोनी, जाह्नवी और खुशी की ही तस्वीरें हैं।श्रीदेवी के फैन्स ने तस्वीर पर इमोशनल कॉमेंट्स किए हैं। एक फॉलोअर ने लिखा है, लेकिन सर, वहां आपका नाम किसने लिखा है। एक और कॉमेंट है, यकीन करना मुश्किल है कि वह अब नहीं हैं।