हैकर्स भारत की नामचीन संस्थान, सरकारी वेबसाइट के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट्स को अपना निशाना बना रहे हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) इंडिया का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट रविवार सुबह तड़के हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया। महज 2 दिनों में यह देश का तीसरा प्रमुख ट्विटर अकाउंट है, जिसे हैकर्स ने अपने निशाने पर लिया है।
हैकर ने UGC के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को हैक कर कई ट्वीट किए हैं। इसके साथ ही यूजीसी का प्रोफाइल पिक चेंज कर एक कॉर्टून लगाया गया है। हैकर्स ने सैकड़ों ट्विटर यूजर्स को टैग करते हुए एक के बाद एक, लगातार बहुत सारे ट्वीट किए।
अकाउंट हैक करने वाले ने अकाउंट पर एक ट्वीट पिन किया है, जिसमें लिखा है, ‘Beanz आधिकारिक संग्रह के प्रकट होने के उपलक्ष्य में हमने अगले 24 घंटों के लिए समुदाय के सभी सक्रिय एनएफटी व्यापारियों के लिए एक एयरड्रॉप खोल दिया है। अपने Beanz का दावा करें। गार्डन में आपका स्वागत है।’
हैकर्स के निशाने पर भारत के प्रमुख ट्वीटर अकाउंट
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय और भारतीय मौसम विभाग के अकाउंट हैक हुए थे। यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय का अकाउंट करीब 29 मिनट तक हैक रहा था। इस दौरान हैकर्स ने अकाउंट से कई ट्वीट डिलीट किए थे। बाद में अकाउंट को वापस रिकवर किया गया था।