नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन 501Y.V2 पर वैक्सीन कम प्रभावी पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। दक्षिण अफीका के स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मिखाइज ने ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के ट्रायल डेटा सामने आने के बाद इसकी घोषणा की।
बता दें कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस को मात देने के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है। भारत में भी टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो चुकी है। लेकिन इस बीच दक्षिण अफ्रीका में इस वैक्सीन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है।
जानकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका ने ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर तब तक रोक लगा दी है जब तक कि वैज्ञानिकों की समिति इसे आगे बढ़ाने के लिए उचित सलाह नहीं देती।